रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की प्यार भरी प्रेम कहानी के किस्से तो सब ने सुने हैं, और इस कहानी के दर्दनाक मोड़ को भी सबने देखा है. लेकिन इनके रिलेशनशिप में एक मोड़ ऐसा भी आया था, जिसकी खबर किसी को नहीं लगी. क्या आप जानते हैं कि दीपिका के साथ रिलेशनशिप में रणबीर कपूर काफी पोसेसिव हो जाया करते थे. एक किस्सा रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की प्रेम कहानी में ऐसा भी था जब दीपिका पादुकोण को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ बैंगकॉक में शूट करता देख रणबीर कपूर जल कर भुन जाया करते थे.
यह बात है फिल्म चांदनी चौक टू चाइना (Chandani Chowk to China) के शूटिंग की दौरान की. अक्षय कुमार के साथ दीपिका पादुकोण का बैंकॉक ( Bangkok) में शूट करने का आईडिया रणबीर को कुछ खास भाया नहीं था. ऐसे में रणबीर ने बैंकॉक में अक्षय कुमार को सामने देख कर भी अनदेखा कर दिया था. जब दीपिका पादुकोण को बैंकॉक में रणबीर मिलने गए थे तो अक्षय कुमार के सामने होने की वजह से उन्हें इग्नोर कर दिया था.
लेकिन अब रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण टूटे रिश्ते को भुलाकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. जहां दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं, तो वहीं रणबीर कपूर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को डेट कर रहे हैं. वही बात करें वर्क फ्रंट की तो रणबीर कपूर जल्द ही ब्रह्मास्त्र (Bhramastra) में नजर आने वाले हैं, तो वहीं दीपिका शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ फिल्म पठान (Pathaan) में दिखाई देंगी.