जब Ranbir Kapoor ने Deepika Padukone को कह दिया था 'Mean-Girl', Katrina Kaif को बताया था सबसे सुंदर
Ranbir Kapoor Rapid Fast Quention:ऱणबीर कपूर अपनी बहन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) के साथ करण जौहर के शो में पहुंचे थे. जहां रैपिड राउंड के दौरान रणबीर ने दीपिका पादुकोण को सबसे मीन गर्ल बताया था.
![जब Ranbir Kapoor ने Deepika Padukone को कह दिया था 'Mean-Girl', Katrina Kaif को बताया था सबसे सुंदर when ranbir kapoor called deepika padukone a mean girl and katirna kaif a most beautiful, actor came to karan johar show with sis kareena kapoor जब Ranbir Kapoor ने Deepika Padukone को कह दिया था 'Mean-Girl', Katrina Kaif को बताया था सबसे सुंदर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/e1e464144f9167cf4805dfc3fad5a76e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor Rapid Fast Quention: अक्सर जब दो प्यार करने वालों में चीजें खराब होती है, तो इसकी कड़वाहट वक्त के साथ और बढ़ती जाती है, बॉलीवुड में एक वक्त में सबसे चर्चित जोड़ी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अब अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. लेकिन एक वक्त था जब दीपिका पादुकोण रणबीर से अलग होने के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं. कुछ वक्त बाद ऱणबीर कपूर अपनी बहन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) के साथ करण जौहर के शो में पहुंचे थे. जहां रैपिड राउंड के दौरान रणबीर ने दीपिका को सबसे मीन गर्ल बताया था.
दरअसल रैपिड फास्ट राउंड के दौरान करण जौहर करीना और रणबीर से फटाफट वाले सवाल पूछ रहे थे, करीना-रणबीर में से जो भी सटीक और जल्दी जवाब देता वो विनर बनने वाला था. इसी दौरान रणबीर से करण जौहर ने एक सवाल किया कि उनके लिए सबसे मीन गर्ल कौन हैं? इस पर एक्टर ने पहला नाम दीपिका पादुकोण का लिया था. वहीं दूसरे नंबर पर थी सोनम कपूर.
इसके बाद करण जौहर ने पूछा था कि कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण में कौन ज्यादा सुंदर है? इस पर एक्टर ने कैटरीना कैफ का नाम लिया था.
बॉलीवुड एक्टर बॉलीवुड रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र और अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के चलते काफी सुर्खियों में हैं. रणबीर और आलिया भट्ट का बॉन्ड फैंस को इसीलिए भी पसंद आता है क्योंकि दोनों के बीच की दोस्ती भी काफी एक्सप्रेसिव लगती हैं.
खैर एक वक्त था जब रणबीर कपूर का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से जुड़ा था, लेकिन अब जहां उनकी दोनों एक्स गर्लफ्रेंड ने शादी रचा ली हैं, तो वही एक्टर भी जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं. भले ही रणबीर अब अपनी पुरानी जिंदगी को भुलाकर आलिया के साथ नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं, वो आलिया को स्पेशल फील भी कराते हैं, लेकिन कुछ चीजें वक्त के साथ ही गायब नहीं होती, जैसे रणबीर का ये छोटा सा इंटरव्यू.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)