पहली फिल्म में एक्ट्रेस के कपड़े फाड़ने के कारण घर से निकाले गए थे Ranjeet, पिता ने कहा था- तुमने नाक कटवा दी
एक इंटरव्यू में रंजीत ने इस बात का खुलासा किया था कि अपनी फिल्म 'शर्मीली' में उन्होंने एक ऐसे विलेन का किरदार निभाया था जो कि हीरोइन बनी राखी का रेप करने की कोशिश करता है और उसके कपड़े तक फाड़ देता है.
70-80 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में बतौर विलेन पहचान बनाने वाले रंजीत (Ranjeet) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने तकरीबन 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने कई तरह के किरदार निभाए लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें विलेन के किरदार में पसंद किया गया था. रंजीत फिल्मों में रेप सीन्स के लिए चर्चा में आते थे और स्क्रीन पर दर्शक उन्हें देखकर उनसे नफरत करने लगते थे क्योंकि वह काफी निगेटिव किरदार निभाते थे.
एक इंटरव्यू में रंजीत ने इस बात का खुलासा किया था कि अपनी फिल्म 'शर्मीली' में उन्होंने एक ऐसे विलेन का किरदार निभाया था जो कि हीरोइन बनी राखी का रेप करने की कोशिश करता है और उसके कपड़े तक फाड़ देता है. इस सीन को देखकर रंजीत के घरवाले बहुत गुस्सा हुए थे और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था. उनके पिता ने कहा था, फिल्मों में काम करना है तो डॉक्टर, इंजीनियर का रोल करो, ये क्या किरदार निभाते हो, बाप की नाक कटवा रहे हो, अमृतसर जाकर क्या मुंह दिखाओगे? आपको बता दें कि रंजीत का असली नाम गोपाल बेदी है. उनका जन्म जंदियाला गुरु, अमृतसर पंजाब में हुआ था.
बॉलीवुड में जगह बनाने से पहले उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों जैसे 'रब ने बना दी जोड़ियां', 'मन जीते जग जीत' जैसी फिल्मों में काम किया था. शर्मीली के लिए सुनील दत्त ने उनका नाम बतौर विलेन फिल्म मेकर्स को सजेस्ट किया था क्योंकि उन्हें 'सावन भादो' और 'रेशमा और शेरा' में उनका काम बेहद पसंद आया था. 78 साल के हो चुके रंजीत ने फिल्मों के अलावा 'जूनून','ऐसा देस है मेरा', 'घर एक सपना', 'जुगनी चली जालंधर', 'हिटलर दीदी', 'कभी ऐसे गीत करो','भाबी जी घर पर हैं' जैसे टीवी सीरियलों में भी काम किया है.