रणवीर सिंह(Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) एक दूसरे के लिए ही बने हैं और ये बात वो अक्सर साबित करते रहते हैं. दोनों एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इज़हार करने का एक भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देते. सिर्फ शादी के बाद ही नहीं बल्कि शादी से पहले भी दोनों खुलकर अपने प्यार का इज़हार करते रहे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था आईफा 2015 में जब दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) स्टेज पर थीं और साथ में मौजूद थे रणवीर सिंह. और फिर रणवीर ने दीपिका के लिए सुनाई थी ऐसी शायरी जिसे सुन सब हंसते हंसते लोटपोट हो गए थे. 


रणवीर सिंह ने अनूठे अंदाज़ में किया था दीपिका को प्रपोज़


आईफा 2015 में दीपिका पादुकोण को अवॉर्ड मिला था और जब वो अवॉर्ड लेने स्टेज पर आईं तो रणवीर इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे लिहाज़ा उन्होंने मन बना लिया दीपिका को प्रपोज़ करने का. और उसमें मांगी थी अर्जुन कपूर की मदद. इसके लिए रणवीर ने शायरी का सहारा लिया था. लेकिन जब उन्होंने शायरी सुनानी शुरु की तो ऐसा समां बंधा कि हर कोई हंसते हसंते लोटपोट हो गया. 



2018 में की थी दोनों ने शादी 


दीपिका और रणवीर दोनों ने एक दूसरे को दिल दिया. काफी समय तक डेट किया और आखिरकार 14 नवंबर, 2018 को दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए. इटली में जाकर दोनों ने करीबियों और परिवारवालों की मौजूदगी में शादी की थी. इनकी शादी को 2 साल हो चुके हैं लेकिन दोनों के बीच कैमिस्ट्री आज भी देखते ही बनती है. वहीं बात करें तो दोनों एक साथ कई फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. रामलीला, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी में अब तक ये दोनों साथ नज़र आ चुके हैं तो वहीं जल्द ही इनकी 83 भी रिलीज़ होने वाली हैं. 


ये भी पढ़ेंः Urmila Matondkar से लेकर Saif Ali Khan के जीजू तक, इन कलाकारों ने बतौर Child Artist आज़माया था बॉलीवुड में हाथ