Ranveer Singh-Deepika Padukone Video: साल 2021 में पॉवर कपल के मामले में हुए एक सर्वे में बॉलीवुड के एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer singh) और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी इंडस्ट्री में टॉप रैंक पर आई हैं. वजह सबको मालूम है, जहां रणवीर खुल्लम खुल्ला अपनी पत्नि दीपिका से हर वक्त प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. तो वहीं दीपिका भी अपने पति रणवीर सिंह की अच्छाई बताने का एक मौका नहीं छोड़तीं.
दोनों ही लवबर्ड बिंदास तरीके से जिंदगी जी रहे हैं और यही स्टाइल ऑडिएंस को सबसे ज्यादा अच्छा लगता है. अब इस कपल के वायरल होते इस वीडियो को ही देख लीजिए. ये वीडियो अभी हाल ही का है जब मीडियो वे दोनों स्टार्स को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. इस दौरान दोनों ने ही स्टाइलिश कपड़े पहनें थे. लेकिन वीडियो देखने पर आपको रणवीर-दीपिका के कपड़ों पर नहीं बल्कि हरकत पर प्यार लुटाने का मन कर जाएगा.
दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि सारे मीडिया वाले रणवीर-दीपिका को घेर कर तस्वीरें ले रहे हैं, तभी एक्टर अचानक दीपिका को अपनी प्रोड्यूसर बताते हुए उनके गाल पर किस कर देते हैं. अब ये नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, और फैंस रणवीर की इस हरकत को क्यूट बता रहे हैं.
Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu पहले ऐसी दिखती थीं, स्कूल में हो चुकीं हैं बॉडी शेमिंग की शिकार
बता दें इस दौरान दीपिका जहां ब्लैक एंड व्हाइट लुक में गजब ढा रही थी तो वहीं रणवीर पीले और लाल कलर के अपने इस अतरंगी लुक में दिखाई दिए. खैर बता दें ये कपल आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म 83 के लिए भी सुर्खियों में हैं. जिसमें दोनों ऑन स्क्रीन एक बार फिर धमाल मचाते नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे ऑडिएंस और क्रिटिक्स से बेहद प्यार मिला.