जब Raveena Tandon ने Ranveer Singh को फिल्म के सेट से करवा दिया था बाहर, ये थी वजह
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की गिनती आज फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर्स में की जाती है. उनकी सिर्फ एक झलक पाने के लिए फैंस कुछ भी कर गुज़रने के लिए तैयार हो जाते हैं.
Ranveer Singh-Raveena Tandon: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी एक्टिंग के बल पर करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई है. उनकी आने वाली फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. आज रणवीर सिंह हिंदी सिनेमा के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) उन्हें फिल्म के सेट से बाहर फेंकना चाहती थीं. एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने इस किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि जब वो 8 साल के थे तब अपने कनाडा से आए एक कजिन को लेकर रवीना टंडन और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'कीमत' की शूटिंग देखने गए थे. उस वक्त रवीना और अक्षय की फिल्म के एक गाने की शूटिंग जुहू में चल रही थी.
View this post on Instagram
रवीना टंडन की खूबसूरती से रणवीर अपने नजर हटा ही नहीं पा रहे थे. इंटरव्यू में रणवीर ने आगे कहा कि वॉटरफॉल का एक सीन शूट हो रहा था तभी रवीना ने उन्हें देखा और कहा कि ये अजनबी बच्चा कौन हैं जो मुझे लगातार घूर रहा है, इसे सेट से बाहर निकालों.
View this post on Instagram
इसके अलावा रणवीर ने ये भी बताया कि सेट से बाहर निकाले जाने की वजह से वो काफी दुखी हो गए थे. जिसके बाद अक्षय कुमार आए और उनके अजीब से हेयरकट की तारीफ करने लगे, तभी से रणवीर सिंह अक्षय कुमार के फैन हैं.