जब Raveena Tondon ने सेट से निकलवा दिया था इस बच्चे को बाहर, आज बन गया बॉलीवुड का सुपरस्टार!
Raveena On Tandon Throw Kid Outside : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भले फिल्मी दुनिया में उतनी एक्टिव ना हों, लेकिन एक दौर था जब एक्ट्रेस का सिक्का चलता था.
![जब Raveena Tondon ने सेट से निकलवा दिया था इस बच्चे को बाहर, आज बन गया बॉलीवुड का सुपरस्टार! When Raveena Tandon Threw Ranveer Singh Outside From Shooting जब Raveena Tondon ने सेट से निकलवा दिया था इस बच्चे को बाहर, आज बन गया बॉलीवुड का सुपरस्टार!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/b3b65a42cbe2844e7dc864490741c2e6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raveena Tandon On Threw Kid Outside : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भले फिल्मी दुनिया में उतनी एक्टिव ना हों, लेकिन एक दौर था जब एक्ट्रेस का सिक्का चलता था. जब बैक- टू-बैक हिट फिल्मं देकर रवीना 90 के दशक की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक बन चुकी थीं. एक्ट्रेस से जुड़ा एक किस्सा बड़ा मशहूर जब 'मोहरा' फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक बच्चे को सेट से बाहर निकलवा दिया था, और आप शायद ये बात नहीं जानते होंगे लेकिन वही बच्चा आज बॉलीवुड का एक बड़ा स्टार बन गया है.
ये बात तब की है जब अक्षय कुमार और रवीना टंडन रवीना टंडन और अक्षय कुमार 'मोहरा' फिल्म के सेंशुअस सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान एक बच्चा भी अपने परिवार के साथ वहां शूटिंग देखने आया था, लेकिन रवीन ने उसे बाहर निकलवा दिया था. वो बच्चा था फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह, जी हां वो रणवीर सिंह की थे जिन्हें एक्ट्रेस ने सेट से बाहर कर दिया था.
इस बारे में रवीन ने ज़ूम टीवी को दिए इंटरव्यू में भी बताया था. एक्ट्रेस ने बताया, 'वो बहुत-बहुत ज्यादा शरारती लड़का है, हालांकि बहुत प्यारा भी है. वो हमेशा ये बोलकर मेरी खिंचाई करता रहता है कि 'मुझे तो सेट से निकाल दिया गया था'. लेकिन ऐसी बात नहीं थी. दरअसल वो गाना बहुत सेंशुअस था उसमें काफी सेंशुअस मूव्स थे और मुझे लगा कि बच्चों के साथ ये सब एक्सपोज़ नहीं करना चाहिए अभी ये उनकी उम्र नहीं है. मैं ऐसा ही अपने बच्चों के साथ भी करती हूं, उन्हें सिर्फ वहीं लेकर जाती हूं जहां उनके लिए शूटिंग देखना ठीक होता है.'
'मैं ये सोचकर बहुत असहज हो रही थी कि ये बच्चा मुझे देखर रहा है ऐसे सेंशुअस मूव्स करते हुए तो क्या सोच रहा होगा. इसलिए मैंने प्रोड्यूसर से रिक्वेस्ट की कि बच्चे के पैरेंट्स को यहीं रहने दें, लेकिन बच्चे को बाहर कर दें. बस यही मेरा इरादा था. आप सब जानते हैं कि बच्चों से कितना प्यार करती हूं. मैं वो आखिरी शख्स होंगे जो बच्चों के साथ कभी कठोर होंऊंगी.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)