फिल्म अभिनेता शेखर कपूर की अधूरी फिल्म टाइम मशीन के सेट से एक थ्रोबैक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. आपको बता दें, इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान, रवीना टंडन, नसीरुद्दीन शाह और रेखा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. सभी सितारों ने 1992 में फिल्म के लिए शूटिंग की, लेकिन बजट की कमी के कारण ये फिल्म कभी भी रिलीज नहीं हो पाई.



सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में शेखर आमिर खान को निर्देश देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आमिर खान ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, ‘यह मिस्टर इंडिया की तरह एक साइंस-फिक्शन फिल्म है. यह फिल्म एक मनोरंजक फिल्म भी है. फिल्म की कहानी इमोशनल है. मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं.’ उन्होंने यह भी साझा किया कि नसीरुद्दीन और रेखा फिल्म में उनके माता-पिता की भूमिका निभाएंगे.



शेखर के लिए यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट था और आमिर भी इस विषय को एक्सप्लोर करना चाहते थे. टाइम मशीन के बारे में जानकारी देते हुए शेखर ने कहा था, ‘टाइम मशीन एक अनाथ की कहानी है जो अपने माता-पिता के बारे में जानना चाहता है. तो एक वैज्ञानिक उसके लिए एक मशीन बनाता है जिसके माध्यम से वह समय पार यात्रा कर अपने माता-पिता से मिल लेता है.’


साल 1992 में टाइम मशीन के बंद होने के बाद, शेखर कपूर ने इसे एक नई स्टार कास्ट के साथ पुनर्जीवित करने के बारे में भी सोचा था, लेकिन फिल्म निर्माता की ओर से इस पर कोई खास जवाब नहीं आया था.