Rekha: जब रेखा के हीरोइन बनने के सपने पर हंसे थे दोस्त, कहा था- शक्ल देखी है अपनी?
Rekha Debut in Movies: जब रेखा छोटी थीं और उन्होंने अपने दोस्तों को फिल्म इंडस्ट्री में जाने की बात बताई थी तब उन्हें क्या सुनने को मिला था.
Rekha Bollywood Career: बात आज बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की जिनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी आम हैं. आपको बता दें कि रेखा ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है, इनमें सिलसिला, उमराव जान, खूबसूरत और मुकद्दर का सिकंदर आदि शामिल है. रेखा 70 और 80 के दौर में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं और कहा जाता था कि रेखा का किसी फिल्म में होना ही उसके हिट होने की गारंटी हुआ करती थी.
बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे कि जब रेखा छोटी थीं और उन्होंने अपने दोस्तों को फिल्म इंडस्ट्री में जाने की बात बताई थी तब उन्हें क्या सुनने को मिला था. दरअसल, रेखा ने यह बात खुद सिमी ग्रेवाल के चर्चित चैट शो ‘रैंदवू विद सिमी ग्रेवाल’ में बताई थी. रेखा ने बताया था कि जब उन्होंने अपनी दोस्तों को यह बताया कि वे एक्ट्रेस बनना चाहती हैं तो उनकी दोस्तों ने कहा कि, ‘शक्ल देखी है अपनी ?’ हालांकि, रेखा के अनुसार फिल्म ‘सावन भादो’ की रिलीज के बाद उनकी सभी सहेलियों की बोलती बंद हो गई थी और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि किधर देखें और क्या कहें.
रेखा के अनुसार, फिल्म की रिलीज के बाद वे और उनकी बहनें काफी खुश थीं वहीं उनकी मां की ख़ुशी का तो ठिकाना ही नहीं था. रेखा की मानें तो उन्हें ना सिर्फ इम्पोर्टेंस मिल रही थी बल्कि वे इस बात से भी खुश थीं कि उनकी स्कूल फ्रेंड्स को भी कहना पड़ा था कि भानू ने कर दिखाया.
आपको बता दें कि रेखा का असली नाम भानूरेखा है. वहीं, रेखा ने सिमी ग्रेवाल के शो में यह भी बताया कि जब वे 13 साल की थीं तब उनका एक ही ड्रीम था कि वे शादी करें और जिस शख्स से उनकी शादी हो वो उन्हें खूब खुश रखे और उनके खूब सारे बच्चे हों.
ये भी पढ़ें:- माधुरी दीक्षित ने बड़ी बहनों के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीर, मदर्स डे पर मां को लेकर लिखी ये बात