जब Rekha ने Amitabh Bachchan के लिए अपनी Feelings पर कहा, उनके साथ कभी कोई पर्सनल कनेक्शन नहीं था
Rekha on Amitabh Bachchan: एक जमाना था जब रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की प्रेम कहानी हर जुबा पर हुआ करती थी.
![जब Rekha ने Amitabh Bachchan के लिए अपनी Feelings पर कहा, उनके साथ कभी कोई पर्सनल कनेक्शन नहीं था When Rekha said there was never a personal connection on her feelings for Amitabh Bachchan जब Rekha ने Amitabh Bachchan के लिए अपनी Feelings पर कहा, उनके साथ कभी कोई पर्सनल कनेक्शन नहीं था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/03/fa0fd87174d9c248ffa3e0c5a4daf67e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rekha on Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन और रेखा भारतीय सिल्वर स्क्रीन की बेस्ट जोड़ियों में से एक हुआ करते थे. दोनों ने 'सिलसिला' और 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी कई हिट फिल्मों में एक साथ काम किया था. एक वक्त था जब अमिताभ और रेखा के रिश्ते को लेकर खूब बातें हुआ करती थीं. वहीं, सिमी गरेवाल के साथ खास बातचीत में रेखा ने मिस्टर बच्चन के लिए अपनी भावनाओं के बारे में बात की थी. जब सिमी ने पूछा, 'क्या कभी आपको अमित जी से प्यार हुआ था?' रेखा ने तुरंत कहा, 'बिल्कुल'. रेखा ने आगे कहा, 'मुझे अभी तक एक भी पुरुष, महिला, बच्चा नहीं मिला है जो अमिताभ बच्चन से प्यार न करता हो. कोई भी उनके प्यार में पड़ सकता है. तो फिर मुझे अलग क्यों किया जाना चाहिए? मैं क्या इनकार करती हूं? कि मुझे उनसे प्यार नहीं है? बेशक मैं करती हूं. दुनिया भर का प्यार आप ले लिजिएगा और कुछ और जोड़ दीजिए, मुझे उस इंसान से इतना प्यार है.'
View this post on Instagram
Rekha On Simi Garewal Show: इसके अलावा रेखा ने ये भी बताया, 'अमिताभ बच्चन के साथ कभी भी उनका कोई पर्सनल रिलेशन नहीं था. यही सच है. विवादों और अटकलों में कोई सच्चाई नहीं थी.'
View this post on Instagram
Rekha on Jaya Bachchan: रेखा ने जया बच्चन के बारे में भी बात की और कहा, 'जया बच्चन के साथ भी कोई अनबन नहीं हुई. हम दोनों में काफी जुड़ाव था लेकिन मीडिया ने पूरी छवि खराब कर दी. हम दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते थे. वह मेरी दीदीभाई थीं, अब भी हैं, चाहे कुछ भी हो जाए, उसे मुझसे कोई नहीं छीन सकता. भगवान का शुक्र है कि उसे भी इसका एहसास है. जब भी हम दोनों मिलते हैं वो मुझसे बहुत प्यार से मिलती हैं.' आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन को एक साथ आखिरी बार यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला' में देखा था. इसके बाद रेखा और बिग बी ने कभी साथ काम नहीं किया.
यह भी पढ़ेंः
जब अपने पिता Gemini Ganesan की बेटी से मिली Rekha, कहा- ऐसा कैसे हो सकता है? वो मेरे पिता थे
Sara Ali Khan ने किया खुलासा, पापा Saif Ali Khan की वजह से मां Amrita Singh को लगने वाली थी गोली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)