Rekha Movies: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की ज़िंदगी का सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. कम उम्र में ही उन्हें फिल्मों में आना पड़ा जो कि वो बिलकुल नहीं चाहती थीं. दरअसल, रेखा के माता-पिता में बिलकुल नहीं पटती थी. इसी वजह से पिता ने परिवार को छोड़ दिया और रेखा की परवरिश मां के हाथों हुई. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए मां ने रेखा को फिल्मों में काम करने के लिए कहा.
13 साल की उम्र में रेखा को ना चाहते हुए फ़िल्मी दुनिया में आना पड़ गया. 1969 में उनकी पहली फिल्म अंजाना सफर रिलीज हुई. इस फिल्म में रेखा एक्टर विश्वजीत के साथ नजर आईं जो कि उम्र में उनसे बड़े थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग के दौरान ही डायरेक्टर राजा नवाथे ने विश्वजीत के साथ मिलकर एक किसिंग सीन की प्लानिंग कर ली.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,15 साल की रेखा को रोमांटिक सीन की जानकारी तो थी लेकिन उन्हें ये बात नहीं पता थी कि उन्हें किस सीन देना है. शॉर्ट शुरू हुआ और 25 साल बड़े विश्वजीत ने अचानक रेखा को बाहों में भरकर किस करना शुरू कर दिया. पांच मिनट तक वह रेखा को किस करते रहे. रेखा इस घटना से शॉक रह गईं. इस दौरान डायरेक्टर ने कट भी नहीं बोला और क्रू मेंबर्स सीटियां बजाते रहे. रेखा ने किस सीन के दौरान आंखें बंद कर लीं लेकिन उनकी आंखें आंसुओं से भर चुकी थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाद में विश्वजीत ने इस किसिंग सीन की पूरी जिम्मेदारी डायरेक्टर पर डाल दी और कहा कि डायरेक्टर के कहने पर ही उन्होंने रेखा को किस किया था. फिल्म की कहानी के मुताबिक ये सीन जरुरी था इसलिए इसे फिल्माया गया. इसे मजे के लिए शूट नहीं किया गया था.