नई दिल्ली: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में मुंबई के एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया. दिग्गज अभिनेता का निधन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है. ऋषि कपूर ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान कायम की. ऋषि कपूर हमेशा अपनी बात खुलकर कहने के लिए जाने जाते थे. उनका ये बेबाक अंदाज उनके फैन्स को भी बेहद पसंद आता था.
ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा 'खुल्लम खुल्ला' में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ अपनी हुई मुलाकात के बारे में खुलकर लिखा था. एक्टर ने किताब में लिखा था कि दाऊद इब्राहिम से उनकी मुलाकात दो बार हुई थी. ऋषि कपूर ने किताब में बताया था कि पहली बार दाऊद से उनकी मुलाकात साल 1988 में हुई थी. उन्होंने लिखा कि उस वक्त मैं दुबई में अपने दोस्त के साथ आशा भोंसले और आरडी बर्मन नाइट में हिस्सा लेने गया हुआ था. ऋषि ने किताब में लिखा दाऊद का कोई आदमी मेरे पास फोन लेकर आया और उनसे कहा कि दाऊद साहब बात करेंगे. तब दाऊद ने उन्हें अपने घर पर आमंत्रित किया था.
ऋषि कपूर ने किताब में बताया कि इसके कुछ वक्त बाद दाऊद इब्राहिम ने उन्हें और उनके फ्रेंड को लेने के लिए एक कार भेजी. गाड़ी काफी वक्त तक चक्कर लगाती रही ताकि हम रास्ते को याद ना रख सकें. घर पहुंचने के बाद दाऊद इब्राहिम ने हमें रिसीव किया. हम दोनों को चाय ऑर बिस्किट सर्व किए गए. ऋषि कपूर ने किताब में लिखा, ''जब बातचीत के बाद हम लोग वहां से चलने लगे तो दाऊद ने उनसे कहा, 'अगर आपको किसी भी चीज की जरूरत हो तो बताना. हालांकि मैंने इससे मना कर दिया."
दूसरी बार ऋषि कपूर की मुलाकात दाऊद से साल 1989 में हुई थी. उस वक्त एक्टर अपनी पत्नी नीतू के साथ दुबई में जूते खरीद रहे थे. ऋषि कपूर ने किताब में बताया उस वक्त दाऊद 8-9 बॉडीगार्ड्स के साथ वहीं मौजूद था. दाऊद ने कुछ खरीदकर देने का ऑफर दिया. लेकिन मैंने इस बार भी मना कर दिया था.
ये भी पढ़ें:
ऋषि कपूर के निधन की खबर सुन फोन पर ही रोने लगे थे राकेश रोशन, रणबीर ने यूं संभाला
ऋषि कपूर और इरफान खान ने इस फिल्म में साथ किया था काम, VIDEO हो रहा वायरल