Rishi Kapoor About Katrina Kaif: '...वो मेरे साथ ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगी'- कैटरीना को लेकर ऐसा क्यों बोले थे ऋषि कपूर? जानें
Rishi Kapoor on Katrina Kaif: रणबीर से अफेयर के बीच ऋषि कपूर ने कैटरीना कैफ को लेकर कही थी ये बात...
Rishi Kapoor On Ranbir and Katrina Affair: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल को शादी कर चुके हैं. दोनों ने पूरे परिवार के सामने पूरे रीति-रिवाज के साथ फेरे लिए. रणबीर की शादी के बाद से ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर कई खबरें सामने आने लगी हैं. मीडिया में दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के रणबीर की फैमिली संग रिश्तों पर भी बातें सामने आ रही हैं. हाल ही में खबर सामने आई थी कि कैटरीना कैफ को एक बार ऋषि कपूर को 'पापा' कहते सुना गया था.
मीडिया में इस तरह की कई खबरें सामने आई थीं कि कैटरीना ऋषि कपूर को एक पार्टी में 'पापा' कहते सुनी गई हैं. इन खबरों पर बात करते हुए दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने कुछ खुलासे किए थे. दरअसल, एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात करते हुए रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना की खूब तारीफ की थी. ऋषि कपूर से जब ये सवाल पूछा गया था कि क्या कैटरीना आपको पापा कहकर पुकारती हैं.
इस पर ऋषि कपूऱ ने बात करते हुए कहा था कि मुझे हमेशा उनके निजी जीवन में क्यों घसीटा जा रहा है? एक्टर आगे कहा कि- ठीक है, लेकिन मैं सवालों का जवाब जरूर दूंगा. उन्होंने आगे कहा था कि जहां तक मेरा सवाल है, मेरा कैटरीना के साथ बहुत अच्छा व्यवहार रहा है. मैंने उनके साथ 'नमस्ते लंदन' में काम भी किया है और वो सुंदर होने के साथ मेहनती भी हैं. ऋषि कपूर ने आगे कहा था कि एक अखबार ने बताया कि उसने मुझे 'पापा' कहना शुरू कर दिया है, जो कि बिल्कुल बकवास है. वह मेरे साथ इस तरह खुलने की हिम्मत नहीं करेगी.
Rishi-Ranbir: ऋषि कपूर ने गुस्से में एक बार रणबीर को जड़ दिया था जोरदार थप्पड़, जानें वजह