जब Roadies में आए एक गेस्ट ने Mika Singh से कहा था 'आपकी सोच गलत है'
एमटीवी रोडीज़ (Roadies) के ऑडिशन में अक्सर दिलचस्प किरदार सामने आते हैं. एक कंटेस्टेंट ने न केवल जज निखिल चिनपा और रघु राम, बल्कि मीका सिंह (Mika Singh) से भी जमकर बहस की....
![जब Roadies में आए एक गेस्ट ने Mika Singh से कहा था 'आपकी सोच गलत है' When Roadies aspirant told guest judge Mika Singh aapki soch galat hai Watch जब Roadies में आए एक गेस्ट ने Mika Singh से कहा था 'आपकी सोच गलत है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/dff5ccd86689152ee66406dba875c05d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Roadies aspirant on Mika Singh: लंबे समय से चल रहे रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज' (MTV Roadies) के लिए ऑडिशन प्रक्रिया अक्सर शो की तुलना में ज्यादा दिलचस्प लोगों को सामने लाती है. ऐसे ही एक मौके पर, एक उम्मीदवार की शो के जज निखिल चिनपा और रघु राम के साथ-साथ सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) के साथ भी बहस हो गई. कंटेस्टेंट का नाम था अंकित, उसने दावा किया कि बंदरों ने पीछा किया तो उसने छह मंजिला बिल्डिंग से छलांग लगा दी थी. जज ने यह मानने से इनकार कर दिया कि वह बहादुर था और बजाय इसके उन्होंने कहा कि वो कायर था.
View this post on Instagram
रघु ने अंकित से पूछा कि वो उसकी आंखों में क्यों नहीं देख सकता. अंकित ने हिंदी में कहा, 'तुम मेरे आदर्श हो, मैं तुम्हारी इज्जत करता हूं.' निखिल ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ये सम्मान के बारे में है. मुझे लगता है कि आप एक गुस्सैल व्यक्ति हैं." मीका सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि तुम एक शर्मीले व्यक्ति हो.' इसके बाद रघु ने कहा, 'आप डर से कूदे, साहस से नहीं.' अंकित ने कहा कि अगर ये एक बंदर होता, तो वो इसे संभाल सकता था. मीका ने कहा, 'हम तीनों एक ही बात सोच रहे हैं, कि तुम झूठ बोल रहे हो.' अंकित ने जवाब दिया, 'आपकी सोच गलत है. इसमे मैं आपके साथ कुछ नहीं कर सकता.' निखिल ने अंकित का ऑडिशन ये कहकर खत्म कर दिया कि वो 'एक बच्चा है, और एक एक्टर भी जो नाटक कर रहा है'.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि एमटीवी 'रोडीज' ने इस साल की शुरुआत में अपना 18वां सीजन पूरा किया था. इस शो से रणविजय सिंह और आयुष्मान खुराना, प्रिंस नरूला, बानी जे और वरुण सूद जैसे कई स्टार्स ने अपने करियर की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ेंः
Sapna Choudhary ने कहा, मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे को Spotlight Free लाइफ मिले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)