जब Sabrina Lall ने कहा था, 'No One Killed Jessica में Vidya Balan उनकी तरह बिलकुल नहीं थीं'
सबरीना लाल (Sabrina Lall) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म में उन्हें विद्या बालन (Vidya Balan) की परफॉरमेंस पसंद आई थी क्योंकि विद्या ने फिल्म में उनके जैसा बनने पर जोर नहीं दिया था.
![जब Sabrina Lall ने कहा था, 'No One Killed Jessica में Vidya Balan उनकी तरह बिलकुल नहीं थीं' When Sabrina Lall said Vidya Balan wasn't like her in No One Killed Jessica जब Sabrina Lall ने कहा था, 'No One Killed Jessica में Vidya Balan उनकी तरह बिलकुल नहीं थीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/3bd33f8db269ea0e05526294624a904a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jessica Lal Murder Case: अपनी बहन जेसिका लाल (Jessica Lal) के मर्डर के बाद न्याय के लिए आवाज़ उठाने वाली सबरीना लाल (Sabrina Lall) की कुछ दिनों पहले ही लिवर सिरोसिस से मौत हो गई. जेसिका की न्याय की लड़ाई को 2011 में आई फिल्म नो वन किल्ड जेसिका (No One Killed Jessica) के जरिए राजकुमार गुप्ता ने बड़े पर्दे पर उतारा था. उस फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan) ने सबरीना का किरदार निभाया था जबकि रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने जर्नलिस्ट मीरा गेती का रोल अदा किया था. फिल्म के 10 साल पूरे होने पर सबरीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म में उन्हें विद्या बालन की परफॉरमेंस पसंद आई थी क्योंकि विद्या ने फिल्म में उनके जैसा बनने पर जोर नहीं दिया था.
सबरीना ने कहा था, विद्या फिल्म में ब्रिलिएंट थी लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने किसी भी तरह से मेरी पर्सनालिटी को कॉपी करने के बारे में सोचा था. हम दोनों बिलकुल भी एक जैसे नही थे लेकिन जिस लड़की ने जेसिका का रोल अदा किया था वो जिंदादिली और कई मायनों में बिलकुल जेसिका की तरह थी. यहां तक कई एक कैंडल लाइट सीक्वेंस में तो जेसिका का रोल प्ले करने वाली मायरा की तस्वीर हूबहू जेसिका की तरह दिखाई पड़ी थी जिसे हमने हर न्यूजपेपर में देखा था. सबरीना ने डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता की भी तारीफ की थी और कहा था, राजकुमार गुप्ता ने जेसिका की डेथ की तकरीबन हर डिटेल को रेप्लीकेट किया था. यहां तक कि फिल्म में जो डायलॉग्स और बातचीत थीं, मैं और मेरी बहनें, कजिन्स सब सुनकर चौंक गईं कि हे भगवान डायरेक्टर को ये अब बातें कैसे पता चलीं.
आपको बता दें कि जेसिका लाल का 1999 में दिल्ली के एक रेस्त्रां में मर्डर कर दिया गया था. सिद्धार्थ वशिष्ट जिसे मनु शर्मा के नाम से जाना जाता है वो मर्डर का मुख्य आरोपी था. उसे 2006 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और 2 जून 2020 को उसे जेल से रिहा कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें:
स्ट्रगल के दौर में ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, इस फोटो में पहचानना भी हो जाएगा मुश्किल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)