Amrita Singh Said She Didn't Want To Hamper His Career By Having Kids: सैफ अली खान और अमृता सिंह कभी बॉलीवुड की दुनिया की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक हुआ करती थी. जहां, अमृता एक खूबसूरत पंजाबन थीं तो वहीं, सैफ एक शर्मीले नवाब. जहां, अमृता उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी थीं तो वहीं, सैफ बॉलीवुड में अपने पैर ज़माने की कोशिश में थे. सैफ और अमृता सिंह की पहली मुलाकात राहुल रवैल की फिल्म के सेट पर हुई थी, उसी वक्त अमृता ने सैफ का दिल जीत लिया था. अपनी पहली डिनर डेट के वक्त ही दोनों के अफेयर की शुरूआत हो गई थी. इसके बाद साल 1991 में सैफ और अमृता ने शादी कर हर किसी को चौंका दिया था.
एक इंटरव्यू में अमृता ने कहा था कि, वो बच्चे पैदा करके सैफ को बांधना नहीं चाहती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरव्यू में जब अमृता सिंह से पूछा गया कि 'क्या घर चलाना फुल टाइम जॉब है?' इसपर उन्होंने कहा था कि, 'उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास बहुत अच्छा स्टाफ है'. वहीं, सैफ के साथ बच्चे पैदा करने की अपनी प्लॉनिंग के बारे में बात करते हुए अमृता ने कहा था, 'सैफ और मैं कुछ और सालों के लिए कोई प्लॉनिंग नहीं कर रहे हैं. मैं उसे इतनी जल्दी बांधना नहीं चाहती. वो जवान है और इस वक्त उनके करियर की शुरुआत हो रही है'. इसके अलावा अमृता ने सैफ की तारीफ में कहा कि, 'सैफ कभी गैर-जिम्मेदार नहीं थे, बल्कि पश्चिमी प्रभाव के कारण उन्हें गलत समझा गया था'.
साल 1995 में, सैफ और अमृता सिंह पहली बार बेटी सारा अली खान के माता-पिता बनें. फिर साल 2001 में, अमृता ने बेटे इब्राहिम को जन्म दिया. हालांकि, शादी के 13 साल के बाद साल 2004 में, सैफ और अमृता ने तलाक का फैसला किया था. अब सैफ अली खान, करीना कपूर के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं. सैफ और करीना के 2 बेटे हैं तैमूर और जहांगीर अली खान.
यह भी पढ़ेंः
Rakul Preet Singh ने Jackky Bhagnani के साथ अपनी शादी की योजना को लेकर की बात