जानिए क्यों पद्मश्री मिलने पर बोले थे Saif Ali Khan, 'मैं ऐसे सम्मान का हक़दार नहीं हूं'
ख़बरों की मानें तो सैफ अली खान ने यहां तक कह दिया था कि वो पद्मश्री जैसे नागरिक सम्मान के असली हकदार नहीं हैं क्योंकि इस अवार्ड के लिए उनसे भी ज्यादा डिजर्विंग लोग मौजूद हैं.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफ से जुड़े बड़े ही इंट्रेस्टिंग खुलासे किए थे. ख़बरों की मानें तो सैफ अली खान ने यहां तक कह दिया था कि वो पद्मश्री जैसे नागरिक सम्मान के असली हकदार नहीं हैं क्योंकि इस अवार्ड के लिए उनसे भी ज्यादा डिजर्विंग लोग मौजूद हैं. बता दें कि सैफ अली खान को साल 2010 में पद्मश्री अवार्ड से नवाज़ा गया था.
इस इंटरव्यू के दौरान सैफ ने यह भी खुलासा किया था कि वो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं लेकिन लेकिन एक खुफिया आइडेंटिटी के साथ. सैफ ने बताया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट का नाम उनकी फिल्म ‘बाज़ार’ के करैक्टर पर है. सैफ अली खान ने इंटरव्यू के दौरान उस वायरल वीडियो के बारे में भी बताया था जिसमें उन्होंने अपने ड्राइवर को डांट लगाई थी.
सैफ वीडियो में अपने ड्रायवर से कहते दिखाई देते हैं कि ‘कांच ऊपर कर वरना पड़ेगी एक’. सैफ इस घटना पर कहते हैं कि, ‘ये सबसे सभ्य तरीका था जिसका मैने इस्तेमाल किया था, मैं गुस्सा भी हो सकता था लेकिन तब ना जाने लोग क्या कहते ?’. आपको बता दें कि सैफ-करीना हाल ही में दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं.