हिंदी सिनेमा को बेहतरीन एक्टर दिलीप ने एक अलग मुकाम पर पहुंचाया था. हिंदी सिनेमा में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. बता दें कि उन्होंने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके सफर में उनकी पत्नी और खूबसूरत एक्ट्रेस सायरा बानो ने हर कदम पर उनका साथ दिया है. वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान दिलीप साहब के बहुत बड़े फैन हैं और उनके बेहद करीब भी हैं. कुछ साल पहले जब दिलीप साहब बीमार हुए थे शाहरुख उन्हें देखने के लिए उनके घर भी गए थे. इस बात की जानकारी खुद सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर सभी को दी थी.
दिलीप साहब ने की थी शाहरुख की इस फिल्म की मुहूर्त क्लैपिंग
दरअसल शाहरुख और दिलीप कुमार का रिश्ता तब का है जब शाहरुख ने अपनी पहली फिल्म की शुरुआत की थी. एक इंटरव्यू के दौरान सायरा बानों ने इस बात का जिक्र भी किया था. उन्होंने बताया कि, शाहरुख से उनकी पहली मुलाकात दिल आशना है के मुहूर्त पर हुई थी. उस वक्त शाहरुख की फिल्म की पहली क्लैपिंग दिलीप साहब ने ही की थी. इसी दौरान सायरा ने ये भी कहा कि, कि शाहरुख उन्हें बिल्कुल दिलीप साहब जैसे दिखते हैं. दोनों में बहुत सी समानताएं भी हैं.
अगर हमारा बेटा होता, तो वो बिल्कुल शाहरुख जैसा होता
वहीं सायरा ने ये भी कहा कि, शाहरुख पहली मुलाकात में ही मेरे दिल में उतर चुका था. जब भी मैं उसको देखती थी तो मुझे लगता था कि, अगर मेरा बेटा होता, तो वो शाहरुख की तरह ही दिखाई देता. साहब और शाहरुख एक से ही हैं. दोनों के बाल भी एक जैसे ही हैं. और इसलिए ही मैं शाहरुख के बालों को हमेशा सहलाया करती थी. जब एक बार हम मिलें तो शाहरुख ने मुझसे कहा कि आज आप मेरे बालों पर हाथ नहीं फेर रही हैं. मैंने झट से जवाब दिया कि मुझे बहुत खुशी होगी.
शाहरुख ने थियेटर में लगाया है दिलीप साहब का ऑटोग्राफ
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि, शाहरुख दिलीप कुमार के इस कदर दीवाने हैं कि उन्होंने मधुबाला-सलीम के पोस्टर पर दिलीप साहब का ऑटोग्राफ लेकर उसे एक सुनहरी याद के तौर पर अपने स्क्रीनिंग थियेटर पर लगाया हुआ है.
ये भी पढ़ें-