पेरेंट्स अपने बच्चों की ख़ुशी के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. यहां तक कि बच्चों पर आने वाली मुसीबत तक पेरेंट्स अपने सिर ले लेते हैं. ऐसे ही कुछ किया था सलमान खान (Salman Khan) के पिता और इंडस्ट्री के मशहूर स्क्रीन राइटर सलीम खान साहब ने.यह किस्सा खुद सलमान खान ने सुनाया था, आइए जानते हैं क्या था पूरा माजरा.
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में एक बार सलमान खान ने यह किस्सा साझा किया था. दरअसल, सलमान खान तब चौथी क्लास में पढ़ते थे और घर में कुछ आर्थिक तंगी के चलते उनके पिता सलीम खान, सलमान की स्कूल फीस नहीं भर पाए थे. बस इतनी सी बात पर स्कूल के प्रिंसिपल ने सलमान को क्लास से बाहर निकाल दिया था और झंडा लगाने वाले पोल (फ्लैग पोल) के नीचे खड़ा रहने की सजा सुना दी थी.
सलमान बताते हैं कि उन्हें तब यह नहीं पता था कि उन्हें किस वजह से यह सज़ा मिली है. इस बीच उनके पिता सलीम साहब का वहां से गुज़रना हुआ, सलमान कहते हैं मुझे यूं क्लास के बाहर देख पिता ने पूछा, ' अब तुमने क्या कर दिया ? जिस पर नन्हें सलमान ने कहा, ' कुछ नहीं पिताजी, मुझे नहीं पता कि क्यों प्रिंसिपल ने मुझे यहां फ्लैग पोल (झंडा बांधने वाले पोल) के नीचे खड़े होने की सज़ा सुनाई है, मैं यहां सुबह से खड़ा हूं'.
सलमान बताते हैं कि इसके बाद सज़ा का कारण पूछने के लिए सलीम साहब प्रिंसिपल के पास गए और उन्हें फीस जमा ना होने की बात का पता चला. जिस पर सलीम साहब ने प्रिंसिपल से कहा, 'फीस सलमान नहीं मैं देता हूं, आपको उसे क्लास में बिठाना चाहिए. मैं इस समय थोड़ी आर्थिक तंगी से गुज़र रहा हूं, मैं फीस ज़रूर चुकाऊंगा लेकिन यदि आपको अभी किसी को सज़ा देना है तो वो मुझे दीजिए'.
सलमान बताते हैं कि इतना कहकर सलीम साहब खुद फ्लैगपोल के नीचे खड़े हो गए थे. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो सलमान जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में नज़र आने वाले हैं.