बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में 32 साल हो चुके है. उन्होंने 1989 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से बॉलीवुड डेब्यू किया था हालांकि बतौर हीरो उनकी पहली सबसे सफल फिल्म मैंने प्यार किया था जो कि 1989 में ही रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई कि सलमान ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सलमान फैन्स के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुए और उनके फैन्स इतने सालों बाद भी उन्हें सिर-आंखों पर बिठाये हुए हैं. फैन्स को फिल्मों से लेकर सलमान खान की पर्सनल लाइफ से जुड़े हर किस्से जानने की उत्सुकता रहती है.
ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो उनके पिता सलीम खान ने खुद द कपिल शर्मा शो में सुनाया था. सलीम खान के साथ इस शो में सलमान, अरबाज और सोहैल खान भी पहुंचे थे. उनके सामने ही सलीम साहब ने एक बहुत बड़ी पोल खोल दी थी. सलीम साहब ने कहा था, जब ये तीनों स्कूल में पढ़ते थे तो गणेश नाम का एक व्यक्ति आए दिन मेरे घर में आने लगा. उसे देखते ही घर में उसकी खातिरदारी होने लगती.
ये तीनों उसके आसपास मंडराते. खासकर सलमान उसकी आव-भगत में लगे रहते. ये देखकर मुझे कुछ खुटका हुआ. मैंने सोचा इस आदमी की मेरे घर में मुझसे ज्यादा पूछ परख होने लगी. ऐसे में आखिर माजरा क्या है? जब मैंने पता लगाया तो पता चला कि वो गणेश इन लोगों को लीक पेपर लाकर देता था जिससे ये लोग एग्जाम में चीटिंग कर पास हो पाएं. जैसे ही सलीम साहब ने ये बात बताई तो सलमान उठे, मैंने पास होने के लिए ऐसा किया था और जोर-जोर से हंसने लगे.