Salman Khan Struggle Story: तुझे क्या लगता है तू हीरो बनेगा? जब रात ढाई बजे सलमान खान के कमरे में पहुंच पिता Salim Khan पूछने लगे थे ये सवाल...
Salman Khan Struggle: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने खुलासा करते हुए कहा था कि एक बार रात 2.30 बजे उनके पिता सलीम खान उनके कमरे में आकर पूछने लगे थे कि तुझे क्या लगता है तू हीरो बनेगा?
Salman Khan Struggle life Story: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का आज इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर हैं लेकिन उन्हें ये शोहरत ऐसे ही नहीं मिली बल्कि अपनी मेहनत के बदौलत सलमान इंडस्ट्री के भाईजान बन पाए हैं. दबंग खान को भी अपने स्ट्रगल दिनों में काफी पापड़ बेलने पड़े हैं. इतना ही नहीं, एक समय था जब सलमान खान के पिता ने आधी रात उनके कमरे में आकर ये कह दिया था कि तूझे क्या लगता है तू हीरो बनेगा?
दरअसल, सलमान खान ने इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था. सलमान ने बताया कि उन्हें शुरुआत में डायरेक्टर बनना था और वो अपनी स्क्रिप्ट बहुत लोगों के पास लेकर गए लेकिन उन्हें काम नहीं मिला. इसके बाद जब उनके पास फिल्म बीवी हो तो ऐसी का ऑफर मिला तो उन्होंने झट से हां कर दिया. इस फिल्म में सलमान साइड रोल में नजर आए थे.
उन्होंने बताया कि इसके बाद फिल्म मैने प्यार किया में मैने दिल लगाकर काम किया. हालांकि इस फिल्म में काम करने के बाद मैं काम-धंधा छोड़कर बैठ गया था और मेरी फिल्म रिलीज के लिए तैयार थी. सलमान ने बताया कि अपने पिता सलीम खान का रिएक्शन देखना उनके लिए बेहद जरूरी था. सलमान ने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि उस दिन रात के करीब ढाई-तीन बज रहे थे और वो डैड के आने का इंतजार अपने कमरे में कर रहे थे.
View this post on Instagram
उन्होंने आगे बताया कि इतने में उनकी मां आईं और बताया कि डैडी आ गए हैं. सलीम खान बेटे सलमान की फिल्म की कुछ फुटेज पहले ही देख चुके थे. उनके पिता तुरंत सलमान के कमरे में आते हैं और कहते हैं कि तुझे क्या लगता है, तू स्टार बनेगा? सलमान ने बताया मैने डैडी से कहा- मुझे नहीं पता आप बताइए? इस पर डैडी मुस्कुराते हुए कहते हैं कि ये हिट है, कल्ट फिल्म है और मेरी पीठ भी थपथपाई.