Salman Khan की फिल्म 'नो एंट्री' के सेट पर Celina Jaitly के साथ होने वाला था हादसा, इन दो एक्ट्रेस ने बचाई जान
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने साल 2003 में फिल्म 'जानशीन' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'गोलमाल 2', 'अपना सपना मनी मनी' और 'नो एंट्री' जैसी कई फिल्मों में काम किया....
![Salman Khan की फिल्म 'नो एंट्री' के सेट पर Celina Jaitly के साथ होने वाला था हादसा, इन दो एक्ट्रेस ने बचाई जान when salman khan film no entry actress Celina Jaitly going to die because of butterfly Salman Khan की फिल्म 'नो एंट्री' के सेट पर Celina Jaitly के साथ होने वाला था हादसा, इन दो एक्ट्रेस ने बचाई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/194c8ea8f36d1e5696eb84dbed44c108_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तितलियों के रंगों और खूबसूरती से हर कोई प्यार करता है. तितली इतनी नाज़ुक होती है कि हाथ लगाने से लगता है मानों अभी इसके पर बिखर जाएंगे. हालांकि बॉलीवुड की एक एट्रेस ऐसी भी हैं जिन्हें तितलियों से डर लगता है. उस एक्ट्रेस का नाम है सेलिना जेटली. इतना ही नहीं तितलियों की वजह से सेलिना के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया था.
View this post on Instagram
दरअसल, जब साल 2005 में सेलिना जेटली फिल्म 'नो एंट्री' की शूटिंग थाईलैंड में कर रही थीं. उस वक्त वहां सेलिना को कुछ तितलियां नज़र आई, डर के मारे सेलिना शूटिंग छोड़ कर भागने लगीं. सेलिना को इस तरह डर कर भागते हुए देखकर एशा देओल (Esha Deol) और लारा दत्ता (Lara Dutta) भी सेलीना के पीछे भागीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर उस वक्त लारा दत्ता और एशा देओल नहीं होतीं तो सेलिना पहाड़ी से नीचे गिर जातीं और वहां से गिर कर बचना लगभग नामुमकिन था. सेलिना जेटली की मां का कहना था कि, सेलिना को 4 साल की उम्र से ही तितलियों से डर लगने लगा था जो बड़े होते होते एक फोबिया बन चुका है.
View this post on Instagram
वहीं बात करें फिल्म 'नो एंट्री' के बारे में तो ये एक कॉमेडी फिल्म थी जो साल 2005 में रिलीज़ होने वाली हिट फिल्मों में शामिल रही. इस फिल्म में सेलीना जेटली, लारा दत्ता और ईशा देओल के अलावा बिपाशा बासु (Bipasha Basu), सलमान खान (Salman Khan), फरदीन खान (Fardeen Khan) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा हो रही है. हालांकि, अब तक इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ेंः
जब Shahid Kapoor ने वाइफ Mira Rajput के Ex Boyfriend के बारे में किया था खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)