सलमान खान और कैटरीना कैफ की स्टोरी के चर्चे काफी समय तक चले पर इनकी प्रेम कहानी नहीं चल पाई. इनके रिश्ते में सलमान सीरियस थे जबकि कैटरीना उस समय शादी के लिए तैयार नहीं थी. ये बात है तो पुरानी पर यह जानने में हर किसी को बहुत इंट्रेस्ट होगा कि अलग ही रौब में दिखने वाले सलमान ने घुटनों के बल बैठकर कैटरीना को प्रपोज किया था.


कैटरीना के जन्मदिन की पार्टी का मौका था –


रेडिफ डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान ने कैटरीना को उनके 24वें बर्थडे पर प्रपोज किया था. इस मौके पर सलमान ने कैट के लिए बहुत ही शानदार पार्टी ऑर्गेनाइज की थी और पार्टी के आखिर में ही सलमान ने घुटने के बल बैठकर कैटरीना को शादी के लिए पूछा था. ठीक इसी समय बैकग्राउंड में ‘मुझसे शादी करोगी’ फिल्म का टाइटल ट्रैक यानी यही गाना बज रहा था.




मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस पार्टी में बॉलीवुड की बहुत सी बड़ी हस्तियां जैसे शाहरुख खान, आमिर खान, रनबीर कपूर, दीपिका पादुकोण भी थे. इनके अलावा इस जश्न में कैटरीना की बहन और मां भी शामिल थी. हालांकि बाद में यह सामने आया था कि कैटरीना उस वक्त शादी के लिए तैयार नहीं थी और सलमान के इस प्रपोजल पर वे समझ ही नहीं पाई कि कैसे रिएक्ट करें. हालांकि अब कैटरीना कैफ एक्टर विक्की कौशल के संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं, और सलमान अभी भी कुंंवारे हैं.  ये जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिल्म टाइगर 3 में नज़र आने वाली है. 


ये भी पढ़ें:- Jayeshbhai Jordaar Trailer: सच में जोरदार है 'जयेशभाई जोरदार' का ट्रेलर, रणवीर सिंह जीत लेंगे आपका दिल!


ये भी पढ़ें:- शाहिद कपूर ने मृणाल ठाकुर को लेकर किया बड़ा खुलासा, जर्सी की रिलीज़ से 3 दिन पहले कही ये बात