Salman Khan Break Up: सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के अफेयर से लेकर ब्रेकअप तक ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. सलमान और ऐश्वर्या से जुड़े किस्से आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं. हालांकि, इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर सलमान और ऐश्वर्या के बीच नजदीकियां कैसे बढ़ी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान और ऐश्वर्या के बीच फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ीं थीं जिसके बाद अक्सर इन्हें साथ-साथ देखा जाने लगा था.
कहते हैं कि सलमान, ऐश्वर्या को लेकर पजेसिव थे और उनसे शादी करना चाहते थे. हालांकि, ऐश्वर्या तब शादी के लिए तैयार नहीं थीं और इसी बात को लेकर अक्सर इन दोनों के बीच तनाव रहता था. कहते तो ये भी हैं कि सलमान खान के पजेसिव नेचर के चलते ऐश्वर्या राय ने उनसे दूरी बनाना भी शुरू कर दी थी. बहरहाल, यह सब चल ही रहा था तभी कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी. असल में सलमान खान एक बार आधी रात को ऐश्वर्या राय के फ़्लैट पर पहुंच गए थे और यहां उन्होंने जमकर हंगामा किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान घंटों ऐश्वर्या के फ़्लैट का दरवाज़ा पीटते रहे लेकिन एक्ट्रेस ने दरवाज़ा नहीं खोला, इस बीच यह तमाशा अड़ोस-पड़ोस वाले भी देखते रहे. ख़बरों के अनुसार, दरवाजा पीट-पीटकर सलमान खान के हाथों में खून आ गया था. अगली सुबह इस घटना के बारे में सभी लोगों को पता चल गया था जिसके बाद सलमान खान और ऐश्वर्या राय की खूब किरकिरी हुई. कहते हैं इस घटना के बाद ही ऐश्वर्या राय ने सलमान खान से दूरी बना ली थी.
सलमान से अलग होने के बाद ऐश्वर्या की नजदीकियां कुछ समय के एक्टर विवेक ओबेरॉय से बढ़ी थीं लेकिन जल्द इनका भी ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद ऐश्वर्या ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी.