Throwback: Salman Khan को किसी ने नहीं लगता है डर, जब कहा था- इन तीन चीजों से नहीं हूं घबराता
Salman Khan Video: सलमान खान(Salman Khan) अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. जिसकी वजह से लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
![Throwback: Salman Khan को किसी ने नहीं लगता है डर, जब कहा था- इन तीन चीजों से नहीं हूं घबराता when salman khan revealed he is not afraid of anything Throwback: Salman Khan को किसी ने नहीं लगता है डर, जब कहा था- इन तीन चीजों से नहीं हूं घबराता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/16/889a87c4805303c1853676719cf81063_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Not Afraid Of Anything: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान(Salman Khan) अपनी शानदार एक्टिंग के साथ अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सलमान खान मुश्किल समय में लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं जिसकी वजह से वह खुद को खास बनाते हैं. सलमान का ये ही अंदाज उनके फैंस के दिलों को छू लेता है और वह उनके दिल पर राज करते हैं. सलमान खान के पुराने वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिसमें उनसे जुड़ी कई बातें फैंस को पता चलती रहती हैं. सलमान खान का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह बताते हैं कि उन्हें किसी से डर नहीं लगता है.
सलमान खान नहीं किसी से हैं घबराते
वीडियो में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान से पूछा गया था कि हमारे बस में कई चीजें नहीं हैं उनमें से ऐसी कौन सी चीज हैं जिससे आप घबराते हैं.इसके जवाब में सलमान कहते हैं कि किसी से नहीं.
वीडियो में वह महिला कहती हैं कि उदाहरण के तौर पर 10-15 साल बाद सारे एक्टर्स या सारे खूबसूरत लोग अपनी खूबसूरती खो देंगे. इस पर सलमान कहते हैं कि आप गलत शख्स से ये सवाल पूछ रही हैं. मैं इन तीनों चीजों से नहीं घबराता हूं. वह आगे कहते हैं कि जितना की ऊपर वाले ने दिया है तब तक आप. जब मैं पैदा हुआ था तो मुझे पता नहीं था कि मैं पैदा हुआ हूं और जब मरुंगा तो मुझे नहीं पता है मैं मरुंगा. जो जिया है वो मरेगा तो सही.
पिता से नहीं होती है 6 महीनों तक बात
एक बार सलमान खान के पिता सलीम खान(Salim Khan) ने उनकी तारीफ में कहा था कि वह बहुत ही सेंसिटिव इंसान हैं. जब भी किसी को कोई दर्द होता या तकलीफ होती है तो वह उसे दूर करने की कोशिश करता है. आज जब मुझे कोई मिलता है तो कहता है आपने अपने बच्चों को परवरिश बहुत अच्छी दी है. जब उसकी शिकायत आई तो तकलीफ भी होती है और मैं उससे बात भी करता हूं. कई बार ऐसा हुआ है कि मैंने 6-6 महीने उससे बात नहीं की.
Hunarbaaz: Shehnaaz Gill ने अपनी आवाज से जीता फैंस का दिल, दुख भुलाकर कर रही हैं काम पर वापसी
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार फिल्म अंतिम में नजर आए थे. ये फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ आयुष शर्मा लीड रोल में नजर आए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)