ऑन स्क्रीन हो या फिर ऑफ स्क्रीन कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) और सलमान खान(Salman khan) हमेशा ही एक दूसरे के साथ अच्छे लगते हैं. दोनों ने एक साथ काफी फिल्में की हैं. और जब जब ये साथ में स्क्रीन पर आए हैं तब तब इनकी जोड़ी हिट हुई है. लेकिन एक मौका ऐसा भी आया जब सलमान खान ने गुस्से में कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) को कह दिया था कि तुम बेवकूफ बना रही हो.
कपिल के शो मे पहुंचे थे सलमान खान
दरअसल सलमान खान(Salman Khan) कपिल शर्मा(Kapil Sharma) के शो में पहुंचे थे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ थी. सबसे पहले एंट्री हुई सलमान खान की. और बाद में कैटरीना कैफ को स्टेज पर इनवाइट किया गया. कैटरीना के स्टेज पर आने से पहले गाना बजाया गया लेकिन कैटरीना ने कोई डांस नहीं किया. इस पर सलमान खान ने कहा था कि क्या तुम बेवकूफ बना रही हो. पूरा गाना बजा दिया लेकिन तुमने डांस ही नहीं किया. वहीं इस पर कैटरीना ने सलमान खान को ऐसा जवाब दिया कि सेट पर मौजूद हर शख्स हंसने लगा.
दबंग खान जब जब द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे हैं तभी के कुछ अनसेंसर्ड क्लिप को जोड़कर ये वीडियो तैयार की गई है. जिसमें सलमान खान सेट पर खूब मस्ती करते नज़र आ रहे हैं.
कैटरीना को कह दिया था खडूस
कैटरीना कैफ और सलमान खान ने भारत फिल्म में भी साथ काम किया है. इस फिल्म में उन्होंने यंग कैटरीना से लेकर ओल्ड कैटरीना तक का किरदार निभाया था. लिहाज़ा इसी किरदार को लेकर मज़ाक करते हुए सलमान खान ने कहा कि कैटरीना ने इस किरदार को पकड़ लिया है और अब वो असल में भी सठिया गई हैं और खड़ूस होती जा रही हैं. वहीं हो सकता है आने वाले दिनों में सलमान खान और कैटरीना एक था टाइगर की तीसरी सीरीज़ में भी नज़र आए . लोग इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है दोनों ही पार्ट बड़े हिट रहे थे.
ये भी पढ़ें ः कमला हैरिस का अमेरिका की उप-राष्ट्रपति बनना मेरे लिए एक भावुक पल था- प्रियंका चोपड़ा