नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान का जलवा बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर भी कायम है. चाहे टीवी के रिएलिटी शो 'बिग बॉस' की बात हो या फिर किसी बॉलीवुड फिल्म की. सलमान के फैन्स उन्हें हर रूप में पसंद करते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सलमान छोटे पर्दे पर डेब्यू से पहले काफी डरे हुए थे. ऐसे में उनके पिता सलीम खान ने उन्हें एक सलाह दी, जिससे एक्टर की जिंदगी बदल गई. तो चलिए जानते हैं आखिर सलमान के पिता ने उनसे ऐसा क्या कहा था, जिससे उनके अंदर का डर पूरी तरह गायब हो गया था.


ये बात है आज से 12 साल पहले की. उस वक्त बड़े स्टार्स छोटे पर्दे पर एंट्री कर रहे थे. उसी दौरान सलमान को टीवी शो '10 का दम' ऑफर हुआ. जब सलमान को यह शो ऑफर हुआ तो वह काफी घबरा गए थे और उन्हें ये बात समझ नहीं आ रही थी कि वह इसे कर पाएंगे या नहीं.


सलमान खान ने तब मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं बहुत डरा हुआ था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि लोग मुझे किस तरह लेंगे. इसके पीछे एक कारण ये था कि उस वक्त लोगों के मन में मेरे प्रति निगेटिविटी थी.



सलमान के पिता सलीम खान ने उनके डर के कारण को समझने के बाद सलाह दी थी कि तुम जो हो वह तुम हो. तुम ऐसे ही और यही बेहतर है कि तुम ऐसे ही दुनिया के सामने जाओ और बताओ की तुम क्या हो. पिता की इस सलाह के बाद सलमान खान ने फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.


सलमान खान का यह शो साल 2008 में टीवी पर आया था. शो की टीआरपी काफी शानदार रही थी. सलमान खान ने छोटे पर्दे पर एंट्री कर फैन्स का दिल जीत लिया था. वह सभी से खुलकर बात करते थे. सलमान के इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला. आज सलमान टीवी पर सबसे अधिक फीस लेने एक्टर में से एक हैं. उनका शो 'बिग बॉस' टीवी का सबसे फेमस रियलिटी शो है.


ये भी पढ़ें:


लॉकडाउन में घर में परेशान हो गईं कियारा आडवानी, थ्रोबैक वीडियो शेयर कर बताई अपनी हालत


TikTok Viral Video: लॉकडाउन के बीच नुसरत जहां के जबरदस्त डांस का वीडियो हो रहा वायरल