200 करोड़ की एलिमनी ठुकराने वालीं Samantha के पास कभी एक वक्त का खाना खाने तक के नहीं हुआ करते थे पैसे, अब हैं टॉप एक्ट्रेस
क्या आप जानते हैं कि सामंथा (Samantha) की लाइफ में एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें एक टाइम खाना खाकर ही गुजारा करना पड़ता था ?
![200 करोड़ की एलिमनी ठुकराने वालीं Samantha के पास कभी एक वक्त का खाना खाने तक के नहीं हुआ करते थे पैसे, अब हैं टॉप एक्ट्रेस When Samantha opened up about her struggle, Not being able to afford studies to having one meal 200 करोड़ की एलिमनी ठुकराने वालीं Samantha के पास कभी एक वक्त का खाना खाने तक के नहीं हुआ करते थे पैसे, अब हैं टॉप एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/04/781596fbd95b96f9b5390efc00408d04_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
When Samantha spoke about struggle: बात आज साउथ की चर्चित एक्ट्रेस सामंथा (Samantha) की, जो हाल ही में नाग चैतन्य (Naga Chaitanya) से हुए तलाक के चलते सुर्ख़ियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा ने नाग चैतन्य की तरफ से मिलने वाली 200 करोड़ रुपए की भारी भरकम एलिमनी को भी ठुकरा दिया है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि सामंथा की लाइफ में एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें एक टाइम खाना खाकर ही गुजारा करना पड़ता था ? जी हां, खुद सामंथा ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों के बारे में खुलकर बताया था.
सामंथा की मानें तो वो शुरू से ही पढ़ाई में बेहद होशियार थीं, सामंथा इंटरमीडिएट तक हमेशा अपनी क्लास में फर्स्ट आती थीं. हालांकि, आगे की पढ़ाई के लिए उनके घरवालों के पास पैसे नहीं थे. ऐसे में पैसा कमाने के लिए सामंथा ने कई अन्य काम करना शुरू किए उनमें से ही एक मॉडलिंग था. सामंथा के अनुसार, मॉडलिंग के दौरान ही उन्हें एक फिल्म ‘Ye Maaya Chesave’ ऑफर हुई थी और इसके बाद जो कुछ भी हुआ वो आज इतिहास है. सामंथा ने 11 सालों के अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है.
सामंथा बताती हैं कि स्ट्रगल के दिनों में नौबत यहां तक होती थी कि उन्हें एक टाइम खाना खाकर गुजारा करना पड़ता था. सामंथा इसके साथ ही यंग जनरेशन से कहती हैं कि सपने देखना कभी नहीं छोड़ना चाहिए, यदि वो यह सबकुछ हासिल कर सकती हैं तो कोई भी व्यक्ति अपने सपनों को पूरा कर सकता है. आपको बता दें कि सामंथा वेबसीरीज ‘फैमिली मैन 2’ में नज़र आई थीं. इस वेबीसीरीज में सामंथा ने लिट्टे कमांडो का रोल निभाया था जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था.
Naga Chaitanya से तलाक के ऐलान के बाद Samantha ने सोशल मीडिया पर बदला अपना नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)