जब Sania Mirza ने खोल दी थी Parineeti Chopra की लव लाइफ की पोल, देखती रह गई थी एक्ट्रेस
परिणीति का नाम अब तक उदय चोपड़ा, जैकी भगनानी और फिल्म डायरेक्टर मनीष शर्मा के साथ जुड़ चुका है. हालांकि परिणीति ने इन तीनों के साथ ही अपने लिंकअप की बातें नकार दी थीं.
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) बेहद अच्छी दोस्त हैं. कुछ समय पहले दोनों एक चैट शो का हिस्सा बनी थीं. जहां इन्होंने एक-दूसरे की लाइफ के कई राज़ खोले थे. सानिया ने खासकर परिणीति चोपड़ा की लव लाइफ से जुड़ा एक सीक्रेट यहां शेयर कर दिया था, जिसे परिणीति खुद छुपाकर रखना चाहती थीं. शो पर सानिया से एक सवाल पूछा गया कि अपनी बेस्टफ्रेंड फॉरएवर परिणीति का एक सीक्रेट बताएं जो कि वो दुनिया से शेयर नहीं करना चाहती हैं.
सानिया ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा-ये एक बॉलीवुड एक्टर को डेट कर चुकी हैं. हालांकि सानिया ने उस एक्टर का नाम नहीं बताया. सानिया का ये जवाब सुनकर परिणीति हक्की-बक्की रह गईं क्योंकि वो ये सीक्रेट बाहर नहीं आने देना चाहती थीं. आपको बता दें कि परिणीति का नाम अब तक उदय चोपड़ा, जैकी भगनानी और फिल्म डायरेक्टर मनीष शर्मा के साथ जुड़ चुका है. हालांकि, परिणीति ने इन तीनों के साथ ही अपने लिंकअप की बातें नकार दी थीं.
परिणीति का कहना था उदय, मनीष और जैकी उन लोगों में से हैं जिनसे वो सलाह लेना पसंद करती हैं. उन्हें ऐसी अफवाहों की आदत हो चुकी है. वह अपनी पर्सनल लाइफ पर कभी कोई सफाई नहीं देंगी. परिणीति की पिछली फिल्म सानिया नेहवाल की बायोपिक थी जो कि फ्लॉप रही . इससे पहले वह 'संदीप पिंकी और फरार', 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.