रेखा (Rekha), फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं जिनकी खूबसूरती से लेकर उनकी एक्टिंग और पर्सनल लाइफ तक, सबकुछ सुर्ख़ियों में रहा था. कहते हैं कि रेखा की खूबसूरती कुछ ऐसी है कि आज की एक्ट्रेस भी उनके सामने फीकी नज़र आती हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको रेखा से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. अमूमन रेखा और अमिताभ के अफेयर के किस्से ही सुनाई देते हैं लेकिन इस किस्से में एंट्री हुई थी बॉलीवुड के बैड बॉय कहे जाने वाले संजू बाबा की, सिर्फ एंट्री ही नहीं हुई थी बल्कि ख़बरें रेखा और उनकी शादी तक की उड़ने लगी थीं.
दरअसल, साल 1984 में संजय दत्त और रेखा एक फिल्म ‘जमीन आसमान’ में साथ नज़र आए थे. इस फिल्म की रिलीज के साथ ही रेखा और संजय के अफेयर और कथित रूप से गुपचुप शादी करने की भी ख़बरें बाहर आने लगी थीं. कहते हैं कि यह वो दौर था जब संजय दत्त का करियर ढलान पर था वो नशे की गिरफ्त में थे. इस दरमियान रेखा उन्हें संभालने की कोशिशों में लगी थीं कि यह अफवाह उड़ गई कि रेखा और संजय एक दूसरे के हो चुके हैं.
यह बात जब संजय दत्त के पिता सुनील दत्त को पता चली तो वह विचलित हो उठे, उन्होंने बेटे संजय को रेखा से दूर रहने की सलाह भी दी थी. लेकिन कहते हैं संजय ने एक ना सुनी. इसके बाद थक हारकर सुनील दत्त ने रेखा से ही मदद मांगी और संजय से दूर रहने की अपील की. कहते हैं रेखा ने सुनील दत्त साहब की बात मानते हुए संजय दत्त से दूर रहना ही बेहतर समझा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगे साने वाले समय में इस बात का खुलासा हुआ था कि रेखा, संजू बाबा की सिर्फ मदद कर रहीं थीं और उनका संजय के साथ कोई अफेयर नहीं था.
ये भी पढ़ें:
Rekha की वजह से हुआ था Akshay Kumar और Raveena Tandon का ब्रेकअप, जानिए आखिर क्या था माजरा?