जब संजय दत्त ने टीना मुनीम से जुड़े इस खास राज के बारे में किया था खुलासा, जानें
फिल्म संजू में उनकी जिंदगी से जुड़ा एक महत्वपूर्ण हिस्सा नहीं दिखाया गया था. दरअसल, यह हिस्सा उनके और अभिनेत्री टीना मुनीम के रिश्ते का है.
![जब संजय दत्त ने टीना मुनीम से जुड़े इस खास राज के बारे में किया था खुलासा, जानें When Sanjay Dutt did this special secret related to Tina Munim, know जब संजय दत्त ने टीना मुनीम से जुड़े इस खास राज के बारे में किया था खुलासा, जानें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/13004916/article-l-2018718611452142321000.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
संजय दत्त इंडस्ट्री में संजू बाबा के नाम से मशहूर हैं. वह अपने समय में बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक रहे हैं. आप जानते होंगे कि फिल्म संजू में उन्हें हिट फिल्मों का हीरो यह भी दिखाया गया कि उनकी फिल्में फ्लॉप भी रहीं. जेल में बंद कैदी के तौर पर संजय दत्त नजर आए. मगर फिल्म में उनकी जिंदगी से जुड़ा एक महत्वपूर्ण हिस्सा नहीं दिखाया गया था. दरअसल, यह हिस्सा उनके और अभिनेत्री टीना मुनीम के रिश्ते का है. आपको बता दें कि संजय दत्त और टीना बचपन से दोस्त थे, जो उनकी दोस्ती को अगले स्तर तक ले गए. उसी समय, दोनों ने पहली फिल्म रॉकी में साथ काम किया और उसी दौरान उनके अफेयर की चर्चा भी शुरू हुई.
अब इस बार संजू बाबा का एक थ्रोबैक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें संजय दत्त ने टीना के बारे में बहुत कुछ कहा था. इसमें उन्होंने कहा, ''मुझे टीना पसंद थी. मैं अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को उजागर नहीं करना चाहता था. मैं बहुत स्वार्थी था. टीना ने मुझे कभी अपने परिवार से दूर नहीं किया. वह उनमें से एक थीं जिन्होंने मुझे हमेशा अपनों से जुड़ा रहना सिखाया और हमेशा परिवार के साथ रहने के लिए कहा. उन्होंने हमेशा मुझे अपने पिता और बहन के घर जाने के लिए कहा.'' इसके साथ संजय दत्त ने कहा कि "मां की निधन के बाद, टीना ने उनका बहुत समर्थन किया."
संजय दत्त ने कहा, ''मेरी मां के निधन के बाद, हम सभी अपने-अपने तरीके से इस दर्द से बाहर निकलना चाहते थे. हम सभी बहुत संवेदनशील और भावुक थे. मैं भावनात्मक रूप से कमजोर आदमी हूं. मुझे हमेशा किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो मुझ इस दर्द से उबार सके. मेरी मां ऐसा करती थीं. उनके निधन के बाद, टीना ने उस जगह को ले लिया. वह मेरे जीवन पर हावी रहीं, लेकिन मैंने उन्हें अपने करियर में हस्तक्षेप नहीं करने दिया. टीना ने मुझे कभी किसी के साथ काम करने से मना नहीं किया.''
आपको बता दें कि अब संजय दत्त ने मान्यता दत्त से शादी की ली है, जबकि टीना मुनीम अनिल अंबानी की पत्नी हैं.
ये भी पढ़ें कैटरीना कैफ ने किए तीन अलग-अलग तरह से पुशअप्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार वीडियो
Gulabo Sitabo Movie Review: देखने से पहले जानें कैसी है अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो सिताबो', पढ़ें Critics Reviewट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)