61 साल के संजय दत्त की ज़िंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. खासकर उनकी पर्सनल लाइफ में हमेशा उथल-पुथल मची रही. संजय की तीन शादियां हुईं जिसमें उनकी पहली शादी ऋचा शर्मा से हुई. ऋचा से संजय की मुलाकात एक फिल्म के मुहूर्त के दौरान हुई थी जहां उन्होंने एक दूसरे को खास नोटिस नहीं किया. इसके बाद संजय ने जब ऋचा की तस्वीरें एक मैगज़ीन में देखीं तो वो उनपर फ़िदा हो गए फिर उन्होंने जैसे-तैसे उनका नंबर जुगाड़ा.



कई बार इनकार के बाद आखिरकार ऋचा मान गईं और फिर दोनों ने 1987 में शादी कर ली. इसके एक साल बाद बेटी त्रिशाला के जन्म से दोनों का जीवन खुशियों से भर गया लेकिन ये खुशी ज्यादा नहीं टिकी और ऋचा को ब्रेन ट्यूमर हो गया. ऋचा का अमेरिका में ट्रीटमेंट शुरू हुआ इस बीच संजय पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए अमेरिका और इंडिया के बीच झूलते रहे.



इसी दौरान संजय का माधुरी दीक्षित से नाम जुड़ गया और ये सुनकर ऋचा अमेरिका से मुंबई आ गईं.उनकी तबियत और बिगड़ गई और उसी दौरान संजय का नाम टाडा केस में आ गया और उन्हें जेल जाना पड़ा.



1993 में एक इंटरव्यू में संजय ने ऋचा से बिगड़ते रिश्तों पर बात की थी और कहा था कि उन्हें इस बात का गुस्सा आया कि उनकी बेटी त्रिशाला उन्हें पिता नहीं बल्कि अंकल कहती थी. तब उन्होंने ऋचा से गुस्से में कहा था कि उनकी गैरमौजूदगी में ये ऋचा की ड्यूटी थी कि वो बच्चे के मन में अपने पिता की यादें जिंदा रखें लेकिन ऋचा ने ऐसा नहीं किया.इसके बाद ऋचा की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई थी और उनके नाना-नानी से उन्हें पाल पोसकर बड़ा किया. त्रिशाला अब भी न्यू यॉर्क में ही रहती हैं और कभी-कभी या तो वो इंडिया आती हैं या संजय उनसे मिलने जाते हैं.