Sara Ali Khan Chose Her Mom, Amrita Singh Over Her Dad: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) ने साल 1991 में लव मैरिज की और शादी के 13 साल बाद दोनों अलग हो गए थे. हालांकि, दोनों ने तलाक को अपने बच्चों की लाइफ में बाधा नहीं बनने दिया. भले ही उनके दोनों बच्चे यानी सारा (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान अपनी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ रहते हैं, लेकिन सैफ भी उनका हर वक्त साथ देते हैं. वहीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने एक इंटरव्यू के दौरान मां, अमृता सिंह और पिता, सैफ अली खान (SAif ALi Khan) के बीच चुनाव करने के बारे में बात की थी. जब सारा (Sara Ali Khan) से पूछा गया कि वह किसके ज्यादा करीब हैं, अपनी मां या पिता से?' तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'मां. वह मेरी पूरी दुनिया है. मैं उनके बिना काम नहीं कर सकती हूं. मैं क्या पहनूं, आपको ट्रेलर कैसा लगा, क्या यह लड़का अच्छा है.? मेरे लिए उनकी राय हर चीज में मायने रखती है. मैं एक सिंपल घरेलू मम्मी की लड़की हूं. हमें देखकर लोगों में ब्लास्ट होता है.'
इसके अलावा जब इंटरव्यू में सारा से उन गुणों के बारे में पूछा गया जो उन्हें अपने माता-पिता से विरासत में मिली हैं, तो उन्होंने कहा, 'मेरे पास मेरे पिता का दिमाग है और मां का दिल, जो मुझे एक कूल चिक बनाता है'. इतना ही नहीं सारा ने अपने बचपन के बारे में भी बात की और अपने माता-पिता के अलग होने को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'मैं एक बच्ची थी, जो समझती थी कि उसके मां और पिता इस तरह से ज्यादा खुश हैं. लेकिन आपको दूसरा विकल्प पता होना चाहिए. आज मैं दुनिया की सबसे अच्छी मां के साथ अब तक के सबसे सुरक्षित, खुशहाल और हैल्दिएस्ट प्लेस में रहती हूं. मेरे पिता ने हमें कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि हम साथ नहीं रहते. वह हमेशा एक फोन कॉल की दूरी पर रहते हैं. मेरे पास खुश माता-पिता के साथ दो खुशहाल घर हैं'.
सारा अली खान की तुलना अक्सर उनकी मां अमृता सिंह से की जाती है. एक इंटरव्यू में सारा ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैंने बैंगनी लिपस्टिक में अपनी एक फोटो ली थी और तीस साल पहले मां की बैंगनी लिपस्टिक में एक तस्वीर थी. मुझे लगा वाह, हम एक जैसे दिख रहे हैं. लेकिन मैं एक्टिंग के बारे में नहीं जानती. वह एक बेहतरीन अदाकारा हैं और मुझे उनसे तुलना करने में अभी काफी वक्त लगेगा.'
यह भी पढ़ेंः