जब Sara Ali Khan ने पिता Saif Ali Khan को न चुनकर मां Amrita Singh को चुना, खुद को एक्ट्रेस बताती हैं पूरी मम्मा गर्ल
सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी पहली फिल्म केदारनाथ के साथ ही लोगों की पसंदीदा बन गई थीं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने अपनी मां अमृता सिंह और पिता सैफ अली खान के बारे में बात की.
![जब Sara Ali Khan ने पिता Saif Ali Khan को न चुनकर मां Amrita Singh को चुना, खुद को एक्ट्रेस बताती हैं पूरी मम्मा गर्ल When Sara Ali Khan chose mother Amrita Singh over father Saif Ali Khan she describes herself as an actress as a complete momma girl जब Sara Ali Khan ने पिता Saif Ali Khan को न चुनकर मां Amrita Singh को चुना, खुद को एक्ट्रेस बताती हैं पूरी मम्मा गर्ल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/d65676c153d5e6950c13d48377c3b81e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sara Ali Khan Chose Her Mom, Amrita Singh Over Her Dad:बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) ने साल 1991 में शादी की थी लेकिन शादी के 13 साल बाद दोनों ने तलाक लिया. सैफ (Saif Ali Khan) और अमृता (Amrita Singh) के दोनों बच्चे यानी सारा (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान अपनी मां के साथ रहते हैं, लेकिन सैफ भी हर कदम पर अपने बच्चों के साथ खड़े दिखाई देते हैं. वहीं, सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने इंटरव्यू में अपनी मां अमृता सिंह और पिता, सैफ अली खान (SAif ALi Khan) के बीच चुनाव को लेकर बात की थी. दरअसल, जब इंटरव्यू में सारा (Sara Ali Khan) से पूछा गया कि 'वो किसके ज्यादा किसके करीब हैं, अपनी मां या पापा के?' इसपर सारा ने कहा, 'मां'. मेरी पूरी दुनिया है वो. मैं मां के बिना कुछ नहीं कर सकती. क्या पहनूं, उन्हें ट्रेलर कैसा लगा, क्या ये अच्छा लड़का है? मेरे लिए उनकी राय हर चीज में मायने रखती है. मैं एक बहुत ही सिंपल घरेलू मम्मा गर्ल हूं. हम दोनों को देखकर लोगों में ब्लास्ट होता है.'
View this post on Instagram
इसके अलावा जब इंटरव्यू में सारा अली खान से उनके उन गुणों के बारे में पूछा गया जो उन्हें अपने माता-पिता से विरासत में मिले हैं, तो इसपर सारा ने कहा, 'मेरे पास अपने पिता का दिमाग है और मां का दिल, ये मुझे एक कूल चिक बनाता है'. वहीं, सारा ने अपने माता-पिता के तलाक पर भी बात की और कहा, 'मैं बच्ची थी और ये समझती थी कि उसके पापा और मम्मी ऐसे ज्यादा खुश हैं. मगर आपको हमेशा दूसरा ऑप्शन पता होना चाहिए. आज मैं दुनिया की सबसे अच्छी मां के साथ एक खुशहाल, सुरक्षित और हैल्दिएस्ट प्लेस में रहती हूं. मेरे पिता ने हमें कभी ये फील नहीं होने दिया कि वो हमारे साथ नहीं रहते. वो एक फोन कॉल की दूरी पर रहते हैं. मेरे पास खुश माता-पिता के साथ दो खुशहाल घर भी हैं'.
View this post on Instagram
इसके अलावा हम सभी जानते हैं कि, सारा अली खान की तुलना अक्सर उनकी मां अमृता सिंह से होती है. सारा ने एक इंटरव्यू में सारा ने कहा, 'मैंने पर्पल लिपस्टिक लगाई और अपनी एक फोटो ली और 30 साल पहले मां की भी सेम कलर की लिपस्टिक में एक फोटो थी. मुझे लगा अरे वाह, हम दोनों एक जैसे दिखते हैं. वहीं सारा ने कहा, लेकिन एक्टिंग के बारे में मैं कुछ नहीं जानती. वो बहुत ही बेहतरीन अदाकारा हैं. मुझे अभी उनसे तुलना करने में बहुत वक्त लगेगा.'
यह भी पढ़ेंः
क्या Karan Johar ढूढेंगे Parineeti Chopra के लिए शौहर, जानें क्या है पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)