बॉलीवुड एक्टर और सारा अली खान के पिता सैफ अली खान (Saif Ali Kha) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की पहली मुलाकात फिल्म ‘ये दिल्लगी’ के सेट पर हुई थी. दोनों की ये मुलाकात एक फोटोशूट के सिलसिले में हुई थी. सैफ अली खान उन दिनों अपने फिल्मी करियर को लेकर स्ट्रगल कर रहे थे और उस समय अमृता सिंह अपने करियर के कई अच्छे मुकाम पर थी. दोनों की पहली मुलाकात कब प्यार में बदल गई ये किसी को भी नहीं पता चला. 3 महीने की डेट के बाद सैफ और अमृता ने साल 1991 में छुपकर शादी कर ली क्योंकि दोनों ही अपने घरवालों के रिएक्शन से डरे हुए थे.



आपको बता दें कि अमृता सैफ से करीब 12 साल बड़ी थीं. दोनों के मुताबिक उन्होंने शादी के 2 दिन पहले ही ये डिसाइड किया था कि अब उन्हें जिंदगी भर साथ रहना है. दोनों की शादी के बाद सबसे पहले अमृता सिंह ने सारा अली खान को जन्म दिया फिर उसके बाद इब्राहीम अली खान को जन्म दिया. शादी के 13 साल बाद सैफ और अमृता का साल 2004 में तलाक हो गया था.


वहीं सारा अली खान अपने मां-बाप के तलाक के बारे में कई बार अपने व्यू प्वाइंट साझा करती दिखाई दी हैं. इसी बीच दोनों के तलाक के बारे में सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अच्छा है अब दोनों साथ नहीं रहते. सारा अली खान अपने पिता सैफ के साथ एक टॉक शो में पहुंची थीं. जिसमें उनकी बीती जिंदगी पर भी बात हुए थी. तभी सारा ने ये बात कही थी.




सारा अली आगे कहती हैं, ‘ऐसे घर में रहना कभी अच्छा नहीं होता जहां लोग खुश न रहें. मेरे माता-पिता दोनों अभी खुश, बिंदास और कूल हैं. एक साथ होते तो वो ऐसे नहीं होते और मुझे लगता है कि उन्हें भी ये महसूस हो चुका है. शुक्र है कि अब मेरे पास एक के बजाय 2 खुशहाल घर हैं.’