बॉलीवुड की लीजेंड्री कोरियोग्राफर्स में से एक सरोज खान(Saroj Khan) आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े ढ़ेरों किस्से आज भी हमारे बीच मौजूद हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको सरोज खान से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं. ख़बरों की मानें तो सरोज खान का असली नाम निर्मला नागपाल था और उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाकर अपने गुरु बी.सोहनलाल से शादी की थी. सोहनलाल उम्र में सरोज से 30 साल बड़े थे. आपको बता दें कि सरोज की शादी सोहनलाल से ज्यादा समय नहीं चली और दोनों के रास्ते जुदा हो गए थे. इसके बाद सरोज ने दूसरी शादी सरदार रोशन खान से की थी.
सरोज को इंडस्ट्री में प्यार से मास्टरजी के नाम से जाना जाता था. सरोज और शाहरुख़ खान से जुड़ा एक किस्सा बेहद फेमस है. कहते हैं कि करियर के शुरूआती दौर में शाहरुख़ खान दिन रात कई शिफ्ट्स में काम करते थे ऐसे में एक बार उन्होंने थकते हुए सरोज खान से कहा कि काम बहुत है मास्टरजी मैं थक गया हूं. ख़बरों की मानें तो सरोज खान ने शाहरुख़ को प्यार से थप्पड़ लगाते हुए कहा था कि इस फील्ड में कभी काम ज्यादा नहीं होता इसलिए ये नहीं कहो की काम ज्यादा है.
आपको बता दें कि सरोज खान एक्टर सलमान खान पर भी भड़क चुकी हैं. बताया जाता है कि साल 2016 में सरोज खान एक पेशेंट की सलमान खान से बात करवाना चाहती थीं.सरोज ने सलमान खान को फ़ोन भी लगवाया था लेकिन कहते हैं सलमान खान ने बात करने से मना कर दिया था. इस घटना से सरोज खान को बहुत दुःख पहुंचा था. आपको बता दें कि सरोज खान 3 जुलाई 2020 को यह दुनिया हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर चली गईं थीं.
ये भी पढ़ें: