जब Shah Rukh Khan ने बताई थी अपने बड़े बेटे का नाम Aryan रखने के पीछे की कहानी
SRK revealed the story behind naming his son Aryan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपने बेटे आर्यन खान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
![जब Shah Rukh Khan ने बताई थी अपने बड़े बेटे का नाम Aryan रखने के पीछे की कहानी When Shah Rukh Khan revealed the story behind naming his elder son Aryan जब Shah Rukh Khan ने बताई थी अपने बड़े बेटे का नाम Aryan रखने के पीछे की कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/03/b39a680251374bae874fd9b2b0f1974f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SRK revealed the story behind naming his son Aryan: शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान इन दिनों चर्चा में हैं. लेकिन उनके फैंस को जल्द ही सबकुछ ठीक होने का बेसब्री से इंतज़ार है. ऐसे में उनके एक थ्रोबैक इंटरव्यू पर नज़र डालते हैं, जब उन्होंने अपने बड़े बेटे का नाम 'आर्यन' रखने के बारे में बात की थी. दरअसल, सिमी गरेवाल के साथ एक इंटरव्यू में, शाहरुख ने कहा था कि गौरी को अपने पहले बच्चे को जन्म देते हुए देखना उनके लिए काफी मुश्किल था. उन्होंने खुलासा किया कि एक बार वह अपने स्टूडियो में बैठे थे और तभी कहीं से उनके पास आर्यन नाम आया. इसके बाद सुपरस्टार ने नाम डिजाइन और प्रिंट करवाया और अपने परिवार के सभी सदस्यों को दे दिया.
View this post on Instagram
About Aryan Khan: आपको बता दें कि आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गोवा जाने वाले एक जहाज में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है. इन दिनों शाहरुख खान काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं. हालांकि, तब से लेकर अब तक शाहरुख खान और उनके परिवार को उनके फैंस और दोस्त, हर तरह का समर्थन दे रहे हैं.
View this post on Instagram
Shahrukh Khan upcoming Movies: बात करें शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों की तो उन्हें जल्द ही फिल्म 'एटली' में देखा जाएगा. इसके बाद, वह सिद्धार्थ आनंद की आने वाली फिल्म 'पठान' में भी नज़र आएंगे, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें
Disha Patani का Fitness Routine नहीं है Simple, Fitness के लिए बहाती हैं जमकर पसीना
Aryan Khan से Sara Ali Khan तक, ये हैं वो 6 मशहूर स्टारकिड्स जो रहें हैं विवादों में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)