बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान पिछले दो दशक से दर्शकों को अपनी अदाकारी से एंटरटेन कर रहे हैं. पिछले डेढ़ साल से शाहरुख किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आए हैं और ना ही उनकी आने वाली फिल्म के बारे में कोई जानकारी मिली हैं, ऐसे में उनके फैंस बादशाह खान की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अब इन सबके बीच, किंग खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख ये कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि वो सिर्फ वही भूमिकाएं निभाएंगे जो वो निभाना चाहते हैं, वो 'जनता के गुलाम'' नहीं हैं.
दरअसल, शाहरुख खान का ये इंटरव्यू वीडियो काफी पुराना है जिसमें वो कह रहे हैं कि 'मैं जनता का गुलाम नहीं हूं. मैं एक एक्टर हूं, मैं एक आर्टिस्ट हूं. आपको हंसाना मेरा काम है. मैं आपको वो चुटकुला नहीं सुनाऊंगा जो आपने मुझे बताया है. मैं आपको वो जोक सुनाऊंगा जो मुझे लगता है कि इससे आपको हंसी आएगी. अगर मेरा जोक आपको हंसाता है, तो वो अच्छा है, अगर नहीं, तो मैं उसके लिए माफी चाहूंगा और उसके बाद मैं फिर से कोशिश करुंगा. लेकिन मैं वो नहीं करने वाला जो कोई मुझे करने के लिए कोई कहेगा, वैसे भी आप मुझे देखने के लिए पैसे देते हैं लेकिन आप मुझे खुद को देखने के लिए पैसे नहीं दे रहे हैं.'
इसके अलावा अपने इस इंटरव्यू में शाहरुख खान ने आगे ये भी कहा कि- 'उन्हें लगता है कि अगर आप लोगों के कहने पर- ऐसी एक्टिंग करें, उस तरह के केरेक्टर निभाए, ऐसे डांस करें, ये सब करते हैं तो वो काम नहीं करेगा. मैं तुम्हारा दास नहीं हूं. हां, मैं उन ढाई घंटों में जो भी करूंगा, शायद उसे आप देखना ना चाहते हो, हो सकता है आप एक ऐसे हीरो को देखने आए हों जो एक लड़की के लिए अच्छा नहीं है. वहीं आप शायद उस लड़के को देखें जिसने एक लड़की को बिल्डिंग से धक्का मार दिया है. लेकिन जब आप फिल्म देखकर वापस घर लौटते हैं तो आपको कुछ अच्छा देखने की खुशी होती है और यही बात मेरे लिए सबसे ज्यादा माइने रखती है.'