जब Shahid Kapoor और Farhan Akhtar ने आइफा में गधे पर बैठकर की थी एंट्री, बोले- 'कभी स्पोर्ट्स बाइक पर एंट्री करते थे'
IIFA 2022: आइफा 2022 का टेलिकास्ट जल्द ही टीवी पर होने वाला है. उससे पहले पुराने अवॉर्ड फंक्शन के कुछ यादगार पलों को फैंस के साथ शेयर किया गया.
![जब Shahid Kapoor और Farhan Akhtar ने आइफा में गधे पर बैठकर की थी एंट्री, बोले- 'कभी स्पोर्ट्स बाइक पर एंट्री करते थे' when Shahid Kapoor and Farhan Akhtar enter the IIFA stage on donkeys watch viral video जब Shahid Kapoor और Farhan Akhtar ने आइफा में गधे पर बैठकर की थी एंट्री, बोले- 'कभी स्पोर्ट्स बाइक पर एंट्री करते थे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/8c0f35c704e3bca62a67cc6d61f4b759_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahid Kapoor-Farhan Akhtar Video: अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लेते हैं. उनकी फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हे अवॉर्ड दिया जाता है. आइफा 2022 (IIFA 2022) हाल ही में अबु धाबी में हुए हैं. इस अवॉर्ड फंक्शन की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अब इस अवॉर्ड फंक्शन का टेलिकास्ट 25 जून को कलर्स पर होने जा रहा है. शो के प्रोमो भी शेयर किए जा रहे हैं. रविवार को आइफा के फ्लैशबैक का टेलिकास्ट किया गया था जिसमें अवॉर्ड फंक्शन के कुछ ऐसे पल दिखाए गए जिसे कोई भी भूल नहीं पाया है. ऐा ही कुछ था शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की अवॉर्ड फंक्शन में एंट्री. शाहिद और फरहान ने गधे पर बैठकर एंट्री की थी.
कलर्स ने आइफा अवॉर्ड के ना भूलने वाले पलों का एक प्रोमो शेयर किया था. जिसमें शाहिद और फरहान गधे पर बैठकर एंट्री करते नजर आ रहे हैं. कलर्स चैनल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-आइफा मूमेंट जो हमारे दिमाग में हमेशा रहते हैं. शानदार पलों को सेलिब्रेट कीजिए. देखिए आइफा फ्लैशबैक.
View this post on Instagram
कभी स्पोर्ट्स बाइक पर करते थे एंट्री
शाहिद कहते हैं कि वो लोग जो हमर्स पर एंट्री करते थे, स्पोर्ट्स बाइक पर एंट्री करते थे, कभी आग के जरिए जंप मारक एंट्री करते थे और कभी हार्नेस ने एंट्री करते थे, आज दो गधों के साथ एंट्री कर रहे हैं. शाहिद की बात के बाद फरहान कहते हैं कि वैसे गधे भी ये ही सोच रहे होंगे. फरहान की बात सुनकर हर कोई हंसने लगता है. वह आगे कहते हैं पप्पू अच्छी राइड है वैसे. इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
एक फैन ने कमेंट किया- ये मेरे फेवरेट आइफा अवॉर्ड्स थे. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- पहली बार गधों को गधों पर देखा.
बता दें आइफा 2022 अबु धाबी में 2,3 और 4 जून को हुए थे. जिसे सलमान खान, मनीष पॉल और रितेश देशमुख ने होस्ट किया है. वहीं अभिषेक बच्चन, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, सारा अली खान समेत कई सेलेब्स ने परफॉर्म करके अवॉर्ड फंक्शन में चार चांद लगा दिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)