जब Shahid Kapoor ने वाइफ Mira Rajput के Ex Boyfriend के बारे में किया था खुलासा
बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे परफेक्ट जोड़ियों में से एक शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है...

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने मीरा राजपूत (Mira Rajput) के साथ साल 2015 में अरेंज मैरिज की थी. तभी से ये जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक बन चुकी है. वहीं, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में एक साथ पहुंचे थे जहां दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए. इसके अलावा इस इंटरव्यू में शाहिद ने मीरा के एक्स व्बॉयफ्रेड्स के बारे में भी बात की थी.
View this post on Instagram
इंटरव्यू के दौरान मीरा ने कहा कि- 'शाहिद के बारे में मैं सब कुछ जानती हूं और शाहिद भी मेरे बारे में सब कुछ जानते हैं'. मीरा की इस बात पर शाहिद अचानक से कहते हैं कि -'अब भी मैं तुम्हारे एक्स व्बॉयफ्रेंड्स की तलाश कर रहा हूं'. जब मीरा से इस इंटरव्यू में पूछा गया कि 'शाहिद के लव अफेयर्स के बारे में सब जानते हैं, आपके कितने रिलेशनशिप रहे हैं?' तो शाहिद ने इसका जवाब देते हुए कहा- 'मुझसे कम नहीं होंगे'. इसके अलावा शाहिद कपूर ने इस इंटरव्यू में मीरा और अपने एज गैप के बारे में भी बात की और बताया कि अक्सर उन्हें इस बात से जलन होती है कि मीरा को मुझसे 10 साल छोटे लड़कों पर क्रश रहता है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अपने करियर के शुरुआती दौर में ही शाहिद कपूर का नाम करीना कपूर (Kareena Kapoor) से जुड़ गया था. दोनों के रिश्ते को लेकर बॉलीवुड गिलयारों में काफी चर्चा होती थी. करीना से ब्रेकअप के बाद शाहिद का नाम प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), विद्या बालन (Vidya Balan), अमृता राव (Amrita Rao) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ भी जुड़ चुका है.
View this post on Instagram
शाहिद और मीरा राजपूत ने साल 2015 में शादी की थी. आज शाहिद और मीरा बेटी मीशा और बेटे जै़न के माता-पिता बन चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः Mira Rajput ने किया था खुलासा, इस वजह से टूट सकती है Shahid Kapoor के साथ उनकी शादी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

