पापा शाहरुख खान ने की ऐसी हरकत, भड़क गईं सुहाना खान
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान भले ही रील लाइफ में एक्शन रोल निभाते हो लेकिन रीयल लाइफ में वो कई बार अपनी बेटी सुहाना से डांट खा चुके हैं. इस बात का खुलासा खुद शाहरुख कई बार कर चुके हैं.
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी रील और रियल लाइफ को बिल्कुल अलग रखते हैं. उनका अपने तीनों बच्चों के साथ बहुत ही गहरा रिश्ता है. खासकर बेटी सुहाना से.शाहरुख सुहाना को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं यही वजह है कि वो उनकी हर बात मानते हैं.लेकिन शाहरुख अपनी लाडली बेटी से किया एक वादा पूरा नहीं कर पा रहे हैं. और इस बात का उन्हें काफी दुख भी है. बता दें कि शाहरुख ने सुहाना से वादा किया था कि वो सिगरेट पीना छोड़ देंगे, लेकिन अब वो इस वादे को निभा नहीं पा रहे हैं.
शाहरुख नहीं निभा पा रहे सुहाना से किया वादा
दरअसल फिल्मों में रोल निभाते निभाते शाहरुख को सिगरेट की लत लग गई. और वो उसे छोड़ नहीं पा रहे हैं. इसके लिए सुहाना उन्हें कई बार डांट भी चुकी है. एक बार एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने ये खुद बताया था कि, सुहाना ने उन्हें इस बुरी आदत के लिए कई बार डांटा है. शाहरुख ने ये भी कहा कि, मैं हर मंच पर ये कहना चाहता हूं, कि हम फिल्मों में ये मैसेज देते है कि धूम्रपान नहीं करना चाहिए और खुद इसे पीना बंद नहीं करते ये सच में बहुत शर्मनाक बात है. लेकिन मैं इसे सच में छोड़ना चाहता हूं, लेकिन ये हो नहीं पा रहा. क्योंकि इसके लिए आपको टाइम की जरूरत है.जो फिलहाल मेरे पास बिल्कुल नहीं है.
जल्द फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे शाहरुख
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख को आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था. और फिलहाल वो अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में बिजी है.
ये भी पढ़ें- सोमी अली ने बताया सलमान से ब्रेकअप करने का सच, कहा- सलमान ने मुझ पर चीट किया था अब माधुरी दीक्षित वेकेशन पर पहुंची मालदीव, शेयर की ये शॉर्ट्स डेनिम और प्रिंटेड शर्ट वाली ये तस्वीर