जिस शख्स ने 'नौटंकी' कहकर ठुकराया था फिल्म Mughal-E-Azam को, उसी का बेटा कर रहा है आज बॉलीवुड पर राज
सन 1960 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'मुग़ल-ए-आज़म' (Mughal-E-Azam) की रिलीज को 60 साल से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन आज भी दर्शक इस फिल्म को उसी उत्सुकता के साथ देखते हैं जैसे सालों पहले देखा करते थे.

सुपरस्टार दिलीप कुमार (Dilip Kumar), मधुबाला (Madhubala) और पृथ्वीराज कपूर के अभिनय से सजी फिल्म 'मुग़ल-ए-आज़म' (Mughal-E-Azam) को भला कौन भूल सकता है. इस फिल्म ने सफलता का इतिहास रचा था, लेकिन एक इंसान ऐसा भी था जिसने इस ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनने से साफ इनकार कर दिया था. दरअसल, ये बात है सन 1956 की, दिलीप कुमार का एक दोस्त था जो उनके पड़ोस में ही रहता था. नाम था मीर ताज मोहम्मद. मीर वकालत करते थे और देखने में बहुत ही हैंडसम थे. आजादी की लड़ाई में मीर ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था.
View this post on Instagram
एक बार मीर ताज मोहम्मद दिलीप कुमार से मिलने मुंबई उनके घर पहुंचे. दिलीप ने उन्हें अपने मुंबई वाले दोस्तों से मिलवाया. जिनमें डायरेक्टर के.आसिफ (K. Asif) भी शामिल थे. उन्हीं दिनों के. आसिफ फिल्म 'मुग़ल-ए-आज़म' की कास्टिंग कर रहे थे. आसिफ ने मीर मोहम्मद की पर्सनैलिटी से प्रभावित होकर उन्हें इस फिल्म में राजा मान सिंह का किरदार ऑफर कर दिया. मीर मोहम्मद बड़े बेकाब इंसान थे. उन्होंने इसी बेबाकी से के. आसिफ को जवाब देते हुए कहा, 'मुझे नैटंकी में काम करने का कोई शौक नहीं है.' मीर मोहम्मद के रिजेक्ट करने के बाद के. आसिफ ने ये किरदार एक्टर मुराद को दिया.
View this post on Instagram
साल 1981 में मीर ताज मोहम्मद का देहांत हो गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस मीर ताज मोहम्मद ने सिनेमा को नौटंकी कहकर उसका मजाक उड़ाया था उन्हीं के बेटे सिनेमा की बदौलत आज करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं, जिनका नाम है शाहरुख खान (Shahrukh Khan).
यह भी पढ़ेंः क्यों Amitabh Bachchan की इस सुपरहिट फिल्म के रीमेक का ऑफर SRK को लगा था अजीब? इस वजह से हुए थे राजी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

