शादी में Shahrukh Khan ने Gauri से कहा था-चलो बुर्का पहनो-नमाज़ पढ़ो, ये सुन हैरान रह गए थे ससुरालवाले
शाहरुख और गौरी की शादी कोई आसान काम नहीं थी.शाहरुख ने गौरी के परिवार को मनाने के लिए सालों पापड़ बेले थे जिसके बाद उन्होंने सबकी रजामंदी से गौरी को अपनी पत्नी बनाया.
शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक्ट्रेस फरीदा जलाल के सामने ज़िंदगी के कई पहलुओं पर बातचीत करते नज़र आ रहे हैं. शाहरुख ने इस इंटरव्यू में अपनी शादी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुनाते नज़र आ रहे हैं. शाहरुख ने गौरी से 1991 में इंटरकास्ट लव मैरिज की थी. गौरी दिल्ली की पंजाबी हिंदू फैमिली से हैं और शाहरुख पठान. ऐसे में यह शादी कोई आसान काम नहीं थी.शाहरुख ने गौरी के परिवार को मनाने के लिए सालों पापड़ बेले थे जिसके बाद उन्होंने सबकी रजामंदी से गौरी को अपनी पत्नी बनाया.
शाहरुख ने इस वीडियो में बताया कि गौरी के रिश्तेदार ये समझ रहे थे कि शादी के बाद गौरी का धर्म परिवर्तन हो जाएगा जिसके बाद उन्होंने एक मज़ाक किया और गौरी की पूरी फैमिली के होश उड़ गए.
शाहरुख बोले-शादी की रात तकरीबन 1.15 बजे होंगे मैं रिसेप्शन में गौरी के पूरे परिवार के बीच आया तब उनके रिश्तेदार पंजाबी में खुसुर-पुसुर कर रहे थे कि लड़का मुस्लिम है तो अब लड़की का नाम बदल जाएगा? क्या वो उसे मुस्लिम बना देगा? जब मैंने ये बातें सुनीं तो मैं गौरी के पास गया और सबके सामने कहा-गौरी उठो, चलो बुर्का पहनो और नमाज़ पढ़ो, मेरी ये बातें सुनकर उनका परिवार हक्का-बक्का रह गया.
''मैंने फिर परिवार की तरफ देखते हुए कहा-अबसे ये बुर्का पहनोगी, घर से नहीं निकलेगी, इसका नाम आएशा रख देंगे और इसे ऐसे ही रहना पड़ेगा. बाद में सबको एहसास हुआ कि शाहरुख मज़ाक कर रहे हैं तो सबके चेहरे से तनाव हटा.''
शाहरुख ने इस इंटरव्यू में सब ही धर्मों का सम्मान करने की बात कही और ये भी कहा कि धर्म को प्यार के आड़े नहीं आने देना चाहिए.