जब अपनी पहली सैलरी 50 रुपये जेब में लेकर ताजमहल घूमने गए थे शाहरुख खान और ...
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भले ही आज करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन एक वक्त था जब शाहरुख अपनी पहली सैलरी 50 रुपये लेकर ताजमहम घूमने गए थे...
![जब अपनी पहली सैलरी 50 रुपये जेब में लेकर ताजमहल घूमने गए थे शाहरुख खान और ... When Shahrukh Khan went to visit the Taj Mahal with his first salary of 50 rupees in his pocket जब अपनी पहली सैलरी 50 रुपये जेब में लेकर ताजमहल घूमने गए थे शाहरुख खान और ...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/092e99a53daa4ccaad94c47199a00120_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. शाहरुख फिल्म पठान से एक बार फिर से बॉलीवुड में धमाकेदार कमबैक करने जा रहे हैं. शाहरुख को चाहने वाले न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं, लेकिन शाहरुख बॉलीवुड के किंग ऐसे ही नहीं कहलाए हैं, इसके लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल भी किया है.
दरअसल, आज हम आपको शाहरुख खान के स्ट्रगल के दिनों का एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपको भी यकीन करना मुश्किल हो जाएगा. इस बात का खुलासा शाहरुख ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था. इंटरव्यू के दौरान SRK ने अपनी पहली सैलरी को लेकर किस्सा शेयर किया.
उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी पहली सैलरी 50 रुपये मिली थी, जिसे लेकर शाहरुख ताजमहल घूमने गए थे. शाहरुख ने बताया कि - टिकट खरीदने के बाद मेरे पास सिर्फ इतने पैसे बाकी थे, जिनसे मैं एक लस्सी खरीद सकूं. उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही मैंने जैसे लस्सी ली, उसमें एक मधुमक्खी गिर गई. फिर मैंने गिलास से लस्सी निकालकर फेंक दी और लस्सी पी ली. शाहरुख ने आगे बताया कि फिर वो लौटते समय रास्तेभर उल्टियां करते रहे.
View this post on Instagram
बता दें कि शाहरुख खान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल किया था. इतना ही नहीं शाहरुख अपने करियर की शुरुआत टीवी जगत से की थी. आज शाहरुख खान बॉलीवुड की पहचान बन चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)