जब शक्ति कपूर ने सिद्धांत कपूर से कहा था, 'स्टारडम बहुत बुरा नशा है...ये हमेशा आपके कंट्रोल में होना चाहिए'
Siddhanth Kapoor Arrest : शक्ति कपूर के बेटे और एक्टर सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) कपूर को बेंगलुरु के एक होटल में रेव पार्टी के दौरान मादक पदार्थ लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
Siddhanth Kapoor Drugs : फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे और एक्टर सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) कपूर को बेंगलुरु के एक होटल में रेव पार्टी के दौरान मादक पदार्थ (Narcotics) लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शक्ति और सिद्धांत के लिए टेंशन की बात ये है कि एक्टर के मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि शक्ति कपूर से ईटाइम्स ने जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की ये मुमकिन नहीं है'.
फिलहाल इस केस में कोई नया अपडेट सामने नहीं आया है इसी बीच टाइम्स ऑफ इंडिया ने शक्ति कपूर के उस इंटरव्यू के बारे में बताया है जब उन्होंने अपने बेटे को अच्छा इंसान बताया था. शक्ति कपूर ने कहा था, 'सिद्धांत बहुत अच्छा इंसान है, मैं उनके सेटल होने का इंतज़ार कर रहा हूं. मैं अपने बच्चों से हमेशा कहता रहता हूं कि स्टारडम एक नशा है. इसलिए ये हमेशा आपके कंट्रोल में होना चाहिए. मैं अभिनेताओं की 5 पीढ़ियां देख चुका हूं. मैं अभिनेताओं को सुपरस्टार बनते देखा है और उनको गर्दिश में जाते हुए भी. मेरे बेस्ट फ्रेंड अब इस फिल्म इंडस्ट्री तक का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें लगा था कि वो भगवान हैं, जब्कि हम लोग कुछ नहीं हैं'.
आपको बता दें कि बेंगलुरु पुलिस ने रविवार रात को एक फाइव स्टार होटल में रेड मारी थी. जहां हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी हो रही थी. इस पार्टी में 35 लोगों के ब्लड सेंपल लिए गए थे जिसमें से 6 लोगो को टेस्ट पॉजिटिव आया. सिद्धांत उन छह लोगों में शामिल थे. बेंगलुरु सिटी, ईस्ट डिवीजन के डीएसपी डॉ भीमाशंकर एस गुलेड ने कहा है कि सिद्धांत कपूर का ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव आया है.
पुलिस उपायुक्त डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड ने बताया, 'इसकी पुष्टि हुई है कि बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे सिद्धांत कपूर ने मादक पदार्थ लिए. उनके खून की जांच रिपोर्ट में मादक पदार्थ लिए जाने की बात सामने आई है. उन्हें उल्सूर थाने लाया गया है'. पुलिस ने पार्टी से सात ‘एक्स्टेसी’ गोलियां और मारिजुआना का एक पैकेट भी बरामद किया. आरोपियों पर स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ कानून की धारा 22ए, 22बी और 27बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Siddhanth Kapoor Detained: बेटे सिद्धांत कपूर का नाम ड्रग्स केस में आने पर बोले शक्ति कपूर- मैं सिर्फ एक चीज कह सकता हूं...