जब Shammi Kapoor-Geeta Bali ने Shashi Kapoor से Girlfriend को परिवार से मिलवाने के लिए कहा, ऐसा हो गया था एक्टर का हाल
Shashi Kapoor on wife Jenifer: शशि कपूर अपनी गर्लफ्रेंड जेनिफर केंडल को घरवालों से मिलवाने को लेकर काफी नर्वस थे. हालांकि, शम्मी कपूर और उनकी पत्नी गीता बाली ने उनकी काफी मदद की.
![जब Shammi Kapoor-Geeta Bali ने Shashi Kapoor से Girlfriend को परिवार से मिलवाने के लिए कहा, ऐसा हो गया था एक्टर का हाल When Shammi Geeta Bali asked Shashi Kapoor to introduce Jennifer Kendal to family but he chickened out जब Shammi Kapoor-Geeta Bali ने Shashi Kapoor से Girlfriend को परिवार से मिलवाने के लिए कहा, ऐसा हो गया था एक्टर का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/308278f89a0f45e3c36bec40bf6c8d4f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
When Shammi asked Shashi Kapoor to introduce Girlfriend: दिवंगत एक्टर शशि कपूर अपनी निजी जिंदगी को मीडिया और अपने फैंस से दूर रखने को लेकर हमेशा सख्त रहे थे. उन्होंने साल 1958 में इंग्लिश फिल्मों की मशहूर थिएटर आर्टिस्ट जेनिफर केंडल से शादी की, लेकिन शशि कपूर ने रोमांस के बारे में शायद ही कभी बात की. हालांकि, उनकी बायोग्राफी 'शशि कपूर: द हाउसहोल्डर, द स्टार बाय' में, शशि की लव लाइफ को लेकर काफी बातें सामने आई हैं. इस किताब में खुलासा किया गया है कि कैसे उनके बड़े भाई शम्मी कपूर और उनकी पत्नी, गीता बाली ने कपल को सपोर्ट किया था.
View this post on Instagram
Shammi Kapoor support Shashi Kapoor: शम्मी और गीता ने शशि से जेनिफर को कपूर परिवार से मिलाने के लिए कहा था. लेकिन इससे पहले कि शशि कपूर जेनिफर को घर ला पातीं, वो थोड़ा नर्वस हो गए. उन्होंने कहा, 'मैं बाहर निकल गया क्योंकि मुझे लगा कि मुझे पीटा जाएगा. इसलिए मैंने समझौता किया और जेनिफर को शम्मी जी के पास ले गया और गीता भाभी को तुरंत उससे प्यार हो गया. वह हमें अपनी कार और ड्राइव साथ ही बाहर जाने के लिए थोड़े से पैसे उधार दे देती थीं. जल्द ही, शम्मी ने उनके माता-पिता से जेनिफर के बारे में बात की और उन्होंने माहौल बना दिया.' शादी के बाद, शशि और जेनिफर बेटे करण, कुणाल और बेटी संजना के माता-पिता बने. इस कपल ने साथ में पृथ्वी थिएटर भी शुरू किया था. जेनिफर को 1982 में टर्मिनल कोलन कैंसर का पता चला जिसके कारण साल 1984 में उनकी मृत्यु हो गई.
View this post on Instagram
Shashi Kapoor on wife Jenifer: एक इंटरव्यू में, शशि कपूर ने खुलासा किया था कि वो जेनिफर को देखते ही उनसे शादी करना चाहते थे. उस वक्त शशि 18 साल के थे. हालांकि, शशि के पिता, पृथ्वीराज कपूर को लगा कि वो बहुत छोटे हैं. शशि ने कहा था, 'जब मैंने जेनिफर को देखा, तब मैं 18 साल का था, मैं उससे तुरंत शादी करना चाहता था. मेरे माता-पिता हैरान थे कि 'माई गॉड 18 साल थोड़ा यंग है'. तो मैंने कहा, ठीक है, मैं इंतज़ार करूंगा. मैंने दो साल इंतज़ार किया, फिर उन्होंने मुझसे पूछा 'क्या तुम अब भी चाहते हो?' मैंने कहा, 'हां' और उन्होंने कहा ठीक है.'
यह भी पढ़ेंः
Soha Ali Khan 42 की उम्र में ऐसे रखती हैं खुद को फिट, आप भी जानिए तरीका
Czar Kunder से Shahraan Dutt तक, इन Star Kids का नाम है बड़ा हटके, देखें कौन-कौन हैं List में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)