शर्मिला टैगोर(Sharmila Tagore) का नाम अपने दौर की जानी-मानी एक्ट्रेस में लिया जाता है. शर्मिला ने अपने समय के सभी बड़े स्टार्स जैसे राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, मनोज कुमार और धर्मेन्द्र आदि के साथ काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शर्मिला को सत्यजीत रे की फिल्म ‘अपुर संसार’ से घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद वो कई अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे -'अमर प्रेम', 'आराधना', 'सफर', 'कश्मीर की कली', 'तलाश', 'वक्त', 'आमने-सामने' ‘चुपके-चुपके’,'ईवनिंग इन पेरिस' आदि में नज़र आई थीं. फिल्मों की ही तरह शर्मिला की लव लाइफ भी काफी सुर्ख़ियों में रही थी. आज के इस आर्टिकल में आइए नज़र डालते हैं शर्मिला टैगोर की लव लाइफ के बारे में…
शर्मिला टैगोर शादी से पहले चार-पांच सालों तक क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के साथ सीरियस रिलेशन में रही थीं. कहते हैं कि इन दोनों की मुलाकात साल 1965 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और एक-दूसरे को देखते ही इन्हें प्यार हो गया था. चार-पांच सालों तक एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान लेने के बाद मंसूर अली खान पटौदी ने शादी के लिए शर्मीला को प्रपोज़ किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शर्मिला ने शादी के लिए हां तो कह दी लेकिन पटौदी के सामने एक शर्त भी रख दी थी.
शर्त यह थी कि मंसूर अली खान पटौदी जिस दिन मैच में एक ही ओवर में 3 बॉल्स पर लगातार 3 छक्के लगा देंगे उस दिन शर्मिला उनसे शादी करेंगी. आपको बता दें कि अगले ही दिन नवाब पटौदी ने एक मैच में 3 बॉलों पर 3 छक्के मार दिए, इसके बाद 27 दिसंबर 1969 को शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए थे. बता दें कि शर्मिला और नवाब पटौदी की तीन संतानें हैं जिनका नाम सोहा अली खान, सैफ अली खान और सबा अली खान है.