बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) 66 साल की होने के बावजूद अपनी खूबसूरती के कारण आज भी चर्चा में रहती हैं. बड़ी-बड़ी आंखें, चेहरे पर मुस्कुराहट लिए और गहनों से सजी रेखा जब भी सार्वजनिक रूप से सामने आती हैं, फैन्स का दिल लूटकर ले जाती हैं. लेकिन आज जिस रेखा को इतना हाथों-हाथ लिया जाता है क्या आप जानते हैं उन्हें कभी लोगों के ताने सुनने को मिलते थे. जी हां, जब रेखा फिल्म इंडस्ट्री में नई आई थीं तो उन्हें भी बेहद स्ट्रगल करना पड़ा था तब जाकर वह मुकाम बना पाईं.



दरअसल, रेखा ने जब 14 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था तो वह सांवली और मोटी हुआ करती थीं. लोग उनके लुक्स का मजाक उड़ाते थे और कहते थे कि वह बॉलीवुड में कभी सक्सेसफुल नहीं हो पाएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  गुजरे ज़माने के मशहूर एक्टर शशि कपूर भी ऐसा ही सोचते थे तभी तो जब डायरेक्टर मोहन सहगल ने रेखा को अपनी एक फिल्म में कास्ट किया और शशि कपूर उस फिल्म की प्रीमियर पार्टी में पहुंचे तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.



दरअसल, शशि ने अपनी पत्नी जेनिफ़र और मोहन सहगल से रेखा को पार्टी में देखकर कह दिया कि ये काली, मोटी लड़की इंडस्ट्री में कैसे अपना मुकाम बनाएगी? आसपास खड़ी रेखा ने भी शायद उनकी ये बात सुन ली थी. तब शशि की पत्नी ने मौके की नज़ाकत को देखते हुए शशि से कहा कि तुम देखना ये लड़की बहुत बड़ी एक्ट्रेस बनेगी. जेनिफर की बात सच साबित हुई और रेखा ने बॉलीवुड में वो मुकाम हासिल किया जो हर किसी के बस की बात नहीं.