Shashi Kapoor refused to work with Mumtaz: बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) ने अपनी खूबसूरती और अंदाज से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. यूं तो मुमताज़ (Mumtaz) के साथ काम करना हर हीरो का सपना था लेकिन एक वक्त ऐसा भी था शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया था. हालांकि जब इस बारे में मुमताज़ को पता चला तो उन्होंने शशि कपूर (Shashi Kapoor) को चैलेंज तक कर दिया था. इस बात का खुलासा मुमताज़ (Mumtaz) ने खुद एक इंटरव्यू में किया था. मुमताज ने कहा था, 'मेरे साथ शशि जी फिल्म 'सच्चा झूठा' ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था. मैं उनसे इंकार की वजह पूछने के लिए महबूब स्टूडियो भी गई थी'.
मुमताज़ ने आगे बताया, 'शशि जी ने कहा, ऐसा कुछ नहीं है. मगर मैं सच जानती थी. इसी वजह से मैंने उन्हें चैलेंज दिया और कहा, देखना एक दिन आप मेरे साथ जरूर काम करेंगे. फिर फिल्म 'चोर मचाए शोर' में एक-साथ काम करने के बाद शशि जी को मेरे साथ काम करना ठीक लगने लगा था'.
इसके अलावा मुमताज ने शशि कपूर के बारे में बात करते हुए आगे कहा, 'कोई किसी का सगा नहीं होता, लोग समय के साथ चलते हैं. हमें एक साथ बहुत सी फिल्मों का ऑफर मिला. मगर मैं सिर्फ 'प्रेम कहानी' में ही शशि जी के साथ काम कर सकी. मेरी शादी तय हो चुकी थी और मैं लंदन शिफ्ट होने वाली थी. शशि जी को इस बात से बहुत तकलीफ हुई थी'. आपको बता दें कि दर्शकों ने शशि कपूर और राजेश खन्ना के साथ भी मुमताज़ की जोड़ी को बेहद पसंद किया था.
यह भी पढ़ेंः
जब हिंदी फिल्म मेकर्स को था AR Rahman के हुनर पर शक, फिर इस डायरेक्टर ने दिया था बड़ा चांस
इस एक्ट्रेस के सामने डायलॉग भूलने का नाटक करते थे Rajkumar, डायरेक्टर को लगी भनक तो किया ये काम