Shatrughan Sinha Rekha and Amitabh Bachchan: शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन ने 70 के दशक में पर्दे पर कई फिल्मों में काम किया, लेकिन पर्दे के पीछे दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं था. शत्रुघ्न सिन्हा की बायोग्राफी 'एनीथिंग बट खामोश' में एक्टर ने खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन की वजह से उन्होंने वास्तव में बहुत सारी फिल्मों का साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया था. शत्रुघ्न ने किताब में लिखा, समस्या वो थी जो मुझे अपने प्रदर्शन के लिए मिल रही थी. मुझे जो प्रतिक्रिया मिल रही थी उसे अमिताभ देख सकते थे. इसलिए वो नहीं चाहते थे कि मैं उनकी फिल्मों का हिस्सा बनूं. उन्होंने याद किया कि फिल्म 'काला पत्थर' के दौरान जो उस समय उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी, दोनों के बीच काफी तनाव बढ़ गया था. 






Shatrughan Sinha Biography: किताब के मुताबिक फिल्म 'काला ​​पत्थर' के सेट पर अमिताभ के बगल में शत्रुघ्न सिन्हा को कुर्सी दी जाएगी लेकिन दोनों साथ नहीं बैठते थे. इतना ही नहीं, हम एक ही जगह से एक ही होटल की ओर जाते थे, लेकिन वो अपनी कार में बैठ जाता था उसने कभी नहीं कहा, चलो साथ चलते हैं. मुझे यह सब बहुत अजीब लगा और आश्चर्य हुआ कि ऐसा क्यों हो रहा है क्योंकि मुझे उसके खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं थी.


Shatrughan Sinha on Amitabh Bachchan: उन्होंने एक फाइट सीन के बारे में भी बताया जिसमें शत्रुघ्न को बताया गया था कि यह दो दोस्तों के बीच लड़ाई होगी, लेकिन शूट करने के दौरान सीन बदल दिया गया था. शत्रुघ्न ने कहा कि जब तक शशि कपूर ने उन्हें अलग नहीं किया, तब तक अमिताभ उन्हें मारते रहे. इसके बाद 3-4 घंटे के लिए शूटिंग रोक दी गई, जिससे बच्चन और भी ज्यादा परेशान हो गए. लोग कहते हैं कि अमिताभ और मैंने स्क्रीन पर एक शानदार जोड़ी बनाई, लेकिन अगर वह मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे, अगर उन्हें लगता था कि नसीब, शान, दोस्ताना या काला पत्थर में शत्रुघ्न सिन्हा भारी पड़ गया तो इसने मुझे प्रभावित नहीं किया. ऐसी बहुत सी फिल्में थीं जिन्हें मैंने छोड़ दिया और साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया. पत्थर के लोग नाम की एक फिल्म थी, प्रकाश मेहरा की एक, सलीम-जावेद ने एक फिल्म लिखी थी, इतनी सारी फिल्में मैंने अमिताभ बच्चन की वजह से बिना पीछे देखे छोड़ दी थीं. 






Shatrughan Sinha on Rekha: शत्रुघ्न सिन्हा से जब सवाल किया गया, 'लोग कहते हैं कि जीनत अमान या रेखा ने भी दरार में थोड़ा योगदान दिया?' तब उन्होंने कहा, 'काला पत्थर' के दौरान एक नायिका जो उनके साथ बहुत दोस्ताना होने के लिए जानी जाती थी, उनसे मिलने आती थी. वह फिल्म 'दोस्ताना' के दौरान भी आती थी लेकिन एक बार भी वह उसे बाहर नहीं लाता था और हम में से किसी से भी उसका परिचय नहीं कराता था. शोबिज में हर कोई जानता था कि कौन किससे मिलने आ रहा है. मीडिया को तुरंत पता चल जाएगा कि रीना मेरे मेकअप रूम में है या नहीं. इस तरह की चीजें हमारी दुनिया में कभी छिपी नहीं हो सकतीं'.


यह भी पढ़ेंः


Malaika Arora ने झुकी पलकों के साथ दिखाया अपना नया और दिलकश अंदाज, पहले नहीं देखा होगा आपने


Manike Mage Hithe सॉन्ग पर Shilpa Shetty ने Geeta Kapoor के साथ लगाए ठुमके, हूबहू एक्सप्रेशंस देती दिखीं दोनों